Actor First Time Condom Buying Experience: आज के एडवांस दौर में भी कंडोम खरीदना, लोगों के लिए किसी टास्क से कम नहीं है. क्योंकि लोग आज भी इसे खरीदने जाने में शर्माते हैं. एडवांसमेंट से भरपूर बॉलीवुड में भी एक एक्टर ऐसा है जो पहली बार कंडोम खरीदने गया तो ऐसे गया कि आपको सुनकर हंसी आ जाएगी.
हम बात कर रहे हैं ‘स्त्री 2’ एक्टर अपारशक्ति खुराना की, जिन्होंने कंडोम का पहला पैकेट अपने कॉलेज के दिनों में खरीदा था. तब वे अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर केमिस्ट पर गए थे. इस बात का खुलासा खुद अपारशक्ति ने अपनी फिल्म ‘हेलमेट’ की रिलीज के बाद एक इंटरव्यू में किया था.
हेलमेट पहनकर पहली बार एक्टर ने खरीदा कंडोम
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने कहा था- ‘जब मैं कॉलेज में था, तब मैं कंडोम का पहला पैकेट खरीदने गया था. उस समय, डिलीवरी बॉय हेलमेट पहनकर अपनी बाइक पर पैकेज देने आते थे. वे जल्दी में होते थे और हेलमेट उतारे बिना ही पैकेज डिलीवर कर देते थे. वे बस बाइक से उतर जाते, पैकेज छोड़ देते और हेलमेट उतारे बिना ही चले जाते. इसलिए, मैं जल्दी से गया, अपनी बाइक पार्क की और अपना हेलमेट नहीं उतारा. मैंने हेलमेट पहने हुए ही कंडोम खरीदा और वापस आ गया.’
फिल्म में हेलमेट पहनकर बेचे कंडोम
अपारशक्ति ने आगे कहा था- ‘मुझे नहीं पता था कि मैं सालों बाद एक फिल्म में ऐसा ही कुछ करूंगा. बस, मैं वहां कंडोम खरीद रहा था और फिल्म में उन्हें बेच रहा था.’ बता दें कि 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेलमेट’ में अपारशक्ति खुराना हेलमेट पहनकर कंडोम बेचते दिखाई दिए थे. ऐसे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिल्म को अपनी बायोपिक भी बताया था.
अपारशक्ति खुराना की फिल्में
अपारशक्ति खुराना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इनमें ‘लुका छुपी’, ‘स्त्री’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘स्त्री 2’ और ‘धोखा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News