स्टारकिड्स के डेब्यू का ऐसा रहा हाल, शनाया कपूर को लगा झटका, अनन्या पांडे का नहीं टूट पाया है र

Must Read

बॉलीवुड में कई नए सितारे कदम रख रहे हैं. बीते कुछ सालों में कई स्टाकिड्स डेब्यू कर चुके हैं जो अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. कुछ की पहली फिल्में फ्लॉप रही तो कुछ ने शानदार कमाई की. आज संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है मगर कमाई के मामले में इसका हाल बुरा लग रहा है. आइए आपको बताते हैं कि किस स्टारकिड्स की पहली फिल्म ने फर्स्ट डे कितनी कमाई की थी.

शनाया कपूर

शनाया कपूर के साथ डेब्यू फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं. इस रोमांटिक ड्रामा के पहले दिन कुछ खास कमाई न करने को लेकर प्रीडिक्शन है. रिपोर्ट्स की माने तो आंखों की गुस्ताखियां पहले दिन 75 लाख से 1 करोड़ तक की ही कमाई कर पाएगी.

खुशी कपूर

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म द आर्चीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी. उनकी पहली सिनेमाघरों पर रिलीज हुई फिल्म लवयापा है. लवयापा में खुशी के साथ जुनैद खान लीड रोल में नजर आए थे. खुशी और जुनैद की लवयापा ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सारा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्मों में केदारनाथ से एंट्री की थी. केदारनाथ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. सारा की केदारनाथ ने पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई की थी.

जाह्नवी कपूर

जाह्रवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. ये दोनों की डेब्यू फिल्म थी और जबरदस्त गई थी. धड़क को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई की थी.

अनन्या पांडे

स्टारकिड्स की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में अनन्या पांडे सबसे ऊपर हैं. उन्होंने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनन्या के साथ तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने पहले दिन 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया था.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -