‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ के लिए माधुरी ने किया था सलमान का मेकअप,सूरज बड़जात्या ने सुनाया किस्सा

Must Read

Didi Tera Devar Deewana: फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 1994 में रिलीज फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के ट्रैक ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. बड़जात्या ने बताया कि गाने के लिए माधुरी ने सलमान का मेकअप किया था.

शो ‘इंडियन आइडल’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे सूरज ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक किस्सा सुनाया, “यह एक लंबा और कठिन गाना था, जिसके लिए 16 दिनों की रिहर्सल और 9 दिनों के फिल्मांकन की आवश्यकता थी. हम इसे मजेदार तरीके से पूरा करना चाहते थे.

माधुरी ने किया था मेकअप

उन्होंने आगे बताया, “मैंने अपने पिता को गाने को लेकर सुझाव दिया कि सलमान को अंतिम सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए. इस विचार से मेरे पिता असहमत थे. हालांकि, नाइटी पहनने के लिए सलमान तुरंत मान गए. पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित थी, फिर हमने सेट पर महिला कलाकारों के बीच इस पर वोटिंग का फैसला किया. माधुरी के साथ अन्य डांसर्स को भी यह विचार मजेदार लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस पर काम करना चाहिए.” सूरज बड़जात्या ने बताया कि माधुरी ने गाने के इस सीन के लिए सलमान का मेकअप किया था.

‘हम आपके हैं कौन’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें परिवार के लिए अपने प्यार का त्याग करने की कहानी है. ‘हम आपके हैं कौन’ 1982 में रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर ‘नदिया के पार’ की रीमेक है. बड़जात्या ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं, जो जेन-जेड जोड़े की प्रेम कहानी है.

‘गुल्लक’ फेम पलाश वासवानी ने सीरीज का निर्देशन किया है. सीरीज में ऋतिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य जैसे कलाकारों की टोली है.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -