Sonu Nigam Statement: सोनू निगम पर बेंगलुरू में मामला दर्ज हो चुका है. उनपर एक कॉन्सर्ट में कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते कन्नड़ समुदाय से माफी मांग ली है.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए सोनू निगम ने लिखा- ‘माफ करना कर्नाटक. तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे घमंड से बड़ा है. आपसे हमेशा प्यार करता हूं.’ इससे पहले एक्टर ने लंबा पोस्ट करते हुए सफाई पेश की था. उन्होंने अपनी देशभक्ति और कन्नड़ समुदाय को लेकर प्रेम को लेकर बात की थी.
इससे पहले एक पोस्ट में सिंगर ने लिखा था- ‘नमस्कार, मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को बहुत प्यार दिया है, न सिर्फ जब मैं कर्नाटक में था, बल्कि दुनिया में कहीं भी रहा हूं. वाकई में मैंने अपने कन्नड़ गीतों को हिंदी समेत दूसरी भाषाओं के गीतों से कहीं ज्यादा इज्जत दी है. सोशल मीडिया पर इसके सबूत के तौर पर सैकड़ों वीडियो हैं.’
‘भाषा के नाम पर हजारों लोगों के सामने मुझे…’
सोनू निगम ने आगे कहा- ‘मेरे पास कन्नड़ गीतों के घंटे से अधिक हैं जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर म्यूजिक इवेंट के लिए तैयार करता हू. हालांकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं मैं 51 साल का हूं, अपनी जिंदगी के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरा बेटा जितना छोटा है, वो भाषा के नाम पर हजारों लोगों के सामने मुझे सीधे धमकाता है, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है. वो भी म्यूजिक इवेंट के मेरे पहले गीत के ठीक बाद!’
‘वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा…’
सिंगर ने धमकाने वाले लड़कों के बारे में आगे कहा- ‘उसने कुछ और लोगों को उकसाया. उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे. मैंने उनसे बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू ही हुआ है, ये मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जैसा कि मैंने प्लान किया है. हर कलाकार ने गानों की लिस्ट तैयार की है ताकि म्यूजिशियन और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें. लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकी देने पर आमादा थे. मुझे बताओ कि इसमें कौन दोषी है?’
‘एक देशभक्त होने के नाते मैं…’
सोनू निगम ने फिर लिखा- ‘एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से नफरत करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे उन्हें समझाना था और मैंने ऐसा किया और हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी जय-जयकार की. मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज़्यादा समय तक कन्नड़ गाया. ये सब सोशल मीडिया पर है.’
कर्नाटक के लोगों पर छोड़ा फैसला
आखिर में सिंगर ने लिखा- ‘मैं ये कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है. मैं आपके फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा. मैं कर्नाटक की क़ानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं और मुझसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, उसका पालन करूंगा. मुझे कर्नाटक से दिव्य प्रेम मिला है और आपका फैसला चाहे जो भी हो, मैं इसे बिना किसी द्वेष के हमेशा संजो कर रखूंगा.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News