Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. कॉमेडी और इमोशन्स से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब 15 दिन बाद भी हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है.
‘सितारे जमीन पर’ अब भारत में 140 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के बेहद करीब आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले हफ्ते इस फिल्म ने 88.9 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते भी आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपए रहा. अब 15वें दिन (सेकेंड फ्राइडे को) भी ‘सितारे जमीन पर’ ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की है.
‘सितारे जमीन पर’ का खेल नहीं बिगाड़ पाई ‘मेट्रो इन दिनों’
इस फ्राइडे (4 जुलाई) को सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी रिलीज हुई है. जब पर्दे पर कोई नई फिल्म आती है तो अक्सर पुरानी फिल्में साइडलाइन हो जाती हैं. हालांकि ‘सितारे जमीन पर’ इस नई फिल्म के आगे डटी रही और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही. 15वें दिन के कलेक्शन के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म का कुल कलेक्शन 137.90 करोड़ रुपए हो गया है.
बॉलीवुड से साउथ फिल्मों को मात दे रही ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के अलावा थिएटर्स में इस समय कई और फिल्में लगी हुई हैं. ‘मेट्रो इन दिनों’ के अलावा आमिर खान ने फ्राइडे को बाकी सभी फिल्मों ,से ज्यादा कलेक्शन किया है. जहां ‘सितारे जमीन पर’ ने 2.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, तो वहीं 20 जून को ही रिलीज हुई ‘कुबेरा’ ने महज 65 लाख रुपए ही कमाए. काजोल की ‘मां’ ने फ्राइडे को 1 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि ‘कन्नप्पा’ 35 लाख रुपए में ही सिमट गई.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News