सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस: 1000 Cr पर अजय-रोहित की नजर, ऐसा रहा 10 फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड

0
32
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस: 1000 Cr पर अजय-रोहित की नजर, ऐसा रहा 10 फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड

Singham Again Box Office Collection: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी जब भी साथ आती है तो खूब धमाल मचाती है. दोनों की फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब अजय देवगन और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. फिलम में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा कई और भी स्टार्स हैं. मूवी 1 नवंबर को रिलीज होगी.

फिल्म का भूल भुलैया 3 से क्लैश होने वाला है. सिंघम अगेन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी को रामायण से जोड़कर दिखाया गया है. फिल्म कितना कमाती है ये जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं. 

ऐसा रहा रोहित और अजय का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय और रोहित पहली बार 2003 में फिल्म जमीन से साथ आए थे. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अजय और रोहित का चार्म इस फिल्म में चला नहीं था. इसके बाद 2006 में दोनों गोलमाल में साथ दिखे और ये फिल्म खूब पसंद की गई और हिट हुई. हालांकि, उनकी तीसरी फिल्म संडे फ्लॉप रही. लेकिन के बाद उन्होंने फेलियर का स्वाद नहीं चखा.

 फिल्मबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़)
1जमीन11 करोड़
2गोलमाल29.50 करोड़
3संडे20.30 करोड़
4गोलमाल रिटर्न्स51.90 करोड़
5ऑल द बेस्ट41.75 करोड़
6गोलमाल 3106.30 करोड़
7सिंघम 100 करोड़
8बोल बच्चन102 करोड़
9सिंघम रिटर्न्स141 करोड़
10गोलमाल अगेन205.72 करोड़

टोटल कलेक्शन- 809.47 करोड़

उनकी पहली फिल्म जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई वो थी गोलमाल 3. वहीं उनकी हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है गोलमाल अगेन, जिसने 205.72 करोड़ की कमाई की थी. अभी तक अजय और रोहित की फिल्मों ने टोटल 800 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है और अब सिंघम अगेन के साथ दोनों 1000 करोड़ पर नजर जमाए हुए हैं.

बता दें कि सिंघम अगेन में अजय और करीना के अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब प्यार दिया.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here