अर्जुन कपूर ने 20 सेकंड में दिखाई 2024 के सफर की झलक, ‘सिंघम अगेन’ को दी वीडियो में खास जगह

Must Read

Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 के सफर को कैद किया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “मेरा 2024, 20 सेकंड में खत्म हो गया! हैप्पी न्यू ईयर 2025.”

वीडियो में अर्जुन कपूर ने दिखाई साल के अहम पलों की झलक

वीडियो में कपूर के साल के अहम पलों की दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई दी, जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह की उपलब्धियों को शामिल किया. वीडियो में फिल्म की शूटिंग से लेकर दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने तक की झलक दिखी. पूरे साल की घटना को उन्होंने 20 सेकंड में समाहित कर दिया. इस वीडियो में उन्होंने सिंघम अगेन वाले अपने कैरेक्टर को भी जगह दी है.

अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते रहते हैं और इसी के जरिए प्रशंसकों से कनेक्ट रहते हैं. हालिया एक पोस्ट में एक्टर अपनी बहन अंशुला कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए थे.

अंशुला के 34वें जन्मदिन पर उन्होंने अपने साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाले नोट के साथ प्यार लुटाया. तस्वीर में अंशुला, अर्जुन के साथ उनकी दिवंगत मां मोना शौरी भी साथ नजर आईं.

अर्जुन कपूर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “एक ऐसे शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पीते समय (सचमुच) मुझ पर नजर रखती है और उसकी नजर अगले गिलास पर रहती है! हमेशा तुम्हारे आस-पास रहना अच्छा लगता है, भले ही अब आप एक जेट-सेटर, ग्लोब-ट्रॉटर और एक कामकाजी वंडर वुमन हैं! हमेशा खुश रहो और हमेशा सही काम करो (यानी, अपनी छुट्टियों पर मेरे लिए खरीदारी करो)! ढेरों प्यार अंशुला कपूर.”

अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट

अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में अर्जुन कपूर खलनायक (विलेन रावण) की भूमिका में नजर आए थे.

‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर के साथ करीना कपूर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में सलमान खान कैमियो भूमिका में नजर आए थे. अर्जुन कपूर के पास अभी कई फिल्में हैं, जिनकी अभी घोषणा नहीं हुई है.

और पढ़ें: ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है Pushpa 2, आमिर खान की टीम ने अल्लू अर्जुन को दी बधाई

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -