Golmaal 5 Confirmed: रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश की हुई है. उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. अब ये जोड़ी फिर से अगला धमाल मचाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने कन्फर्म किया है कि अब उन दोनों की अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ होने वाली है. रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल कॉप यूनिवर्स किसी भी फिल्म से पहले अगली फिल्म गोलमाल होगी.
गोलमाल फ्रेंचाइजी ने बदली अजय देवगन की किस्मत
गोलमाल जब 2006 में आई थी तब एक्टर-डायरेक्टर किसी को भी नहीं पता था कि ये फिल्म बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार हो जाएगी. इस फ्रेंचाइजी ने अजय देवगन की किस्मत बदल दी.
- ये वही फिल्म है जिसके जरिए अजय देवगन पहली बार गंभीर रोल से बाहर निकलकर अपना कॉमिक अंदाज दिखा पाए. इसके पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि हमेशा गंभीरता वाले फेस के साथ दिखने वाले अजय देवगन कभी हंसमुख ‘गोपाल’ के तौर पर दिख भी पाएंगे.
- इसके बाद अजय देवगन की कई सारी हिट और फ्लॉप आईं, लेकिन इस फ्रेंचाइजी की पिछली चारों फिल्में सुपरहिट रहीं. बीच में कभी एक्टर की फिल्में फ्लॉप भी हुईं, तो इस फ्रेंचाइजी की हिट फिल्मों से उन्हें पुश मिला.
- इस सीरीज की आखिरी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में आई थी. अजय देवगन के करियर की ये पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की थी. इसके बाद शैतान, तान्हाजी और अब सिंघम अगेन भी इस लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं.
गोलमाल अगेन के ये 3 रिकॉर्ड भी तोड़ेगी गोलमाल 5!
जब तक हाउसफुल 5 नहीं आई थी, तब तक गोलमाल अगेन (205.72 करोड़) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्म थी. हालांकि, हाउसफुल 5 ने इससे 28 लाख (206 करोड़) ज्यादा ही कमाए. इस रिकॉर्ड को गोलमाल 5 तोड़ सकती है.
सिंघम अगेन करीब 300 करोड़ पार करने वाली है. अजय देवगन के करियर की ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब गोलमाल अगेन के जरिए अजय देवगन अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म लेकर सामने आ सकते हैं.
2006 में आई गोलमाल के बाद से इस सीरीज की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है. अगर ये फिल्म हिट होती है तो अजय देवगन-रोहित शेट्टी के पास दो ऐसी फ्रेंचाइजी हो जाएंगी जिनकी हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. पहली फ्रेंचाइजी है गोलमाल और दूसरी सिंघम.
और पढ़ें: Singham Again Box Office Collection Day 9: ‘सिंघम अगेन’ ने फिर से शुरू किया दहाड़ना, बॉक्स ऑफिस पर कर दी नोटों की बरसात
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News