Upcoming Films May Beat Pushpa 2: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है. फिल्म ने अब तक पर्दे पर 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
‘पुष्पा 2’ ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन आने वाले समय में कुछ ऐसी फिल्में थिएटर में दस्तक देने वाली हैं जो ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
सिकंदर
लिस्ट में पहला नाम ‘सिकंदर’ का है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है जो फैंस को काफी पसंद आया. एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज हो सकती है.
बॉर्डर 2
लंबे समय से दर्शक 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही सनी देओल स्टारर इस फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
एनिमल पार्क
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 2023 में रिलीज हुई और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब फैंस को फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का इंतजार है. पहले पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ‘एनिमल पार्क’ से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
किंग
शाहरुख खान की ‘किंग’ को लेकर फैंस में भारी बज नजर आ रहा है. फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी उनके साथ दिखेंगी. फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
रामायण
रणबीर कपूर की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में साई पल्लवी, अरुण गोविल और सनी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News