Sikandar Box Office Collection Day 9: सलमान खान की ईद रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए संघर्ष कर रही है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार सलमान खान के स्टारडम का जादू भी नहीं चल पाया और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी खराब रिव्यू मिला. इसी के साथ ये फिल्म शुरू से ही कमाई के मामले में पिछड़ गई. चलिए यहां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने 9वें दिन कितनी की कमाई?
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्मों के लोग दीवाने रहते हैं और उनकी मूवीज की रिलीज का इंतजार किया जाता है. ‘सिकंदर’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म के दस्तक देते ही सारी एक्साइटमेंट छू मंतर हो गई. फिल्म को देख दर्शकों को निराशा हुई और इसी के साथ चौथे ही दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई और तब से ये सिंगल डिजीट में ही कमाई कर रही है. हालांकि संडे को ‘सिकंदर’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन दूसरे मंडे फिर इसकी कमाई चौपट हो गई. फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘सिकंदर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 90.25 करोड़ रुपये रहा था.
- फिर छठे दिन इसने 3.5 करोड़ की कमाई की.
- सातवें दिन ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 4 करोड़ रुपये रहा.
- 8वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 9वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ फिल्म की भारत में 9 दिनों की कुल कमाई अब 104.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिकंदर’ के लिए बजट निकालना नामुमकिन
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो चुकी है. सलमान खान स्टारर ये फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर है. हर दिन इसकी कमाई घट रही है. रिलीज के 9वें दिन तो इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. वहीं इसकी लागत 200 करोड़ रुपये है और ये अभी 104 करोड़ ही कमा पाई है. फिल्म की ठंडी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए तो इसके लिए अब अपना बजट निकालना नामुमकिन हैं.
वैसे भी सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ रिलीज हो रही है. ‘जाट’ के आने के बाद जहां ‘सिकंदर’ की स्क्रीन नंबर्स कम हो जाएंगे वहीं इसकी मामूली कमाई पर भी ब्रेक लग जाएगा.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज ने अहम किरदार निभाया है. 30 मार्च को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News