‘सिकंदर’ दूसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, लेकिन टॉप 10 फिल्मों में शामिल होने से चूकी

0
2
‘सिकंदर’ दूसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, लेकिन टॉप 10 फिल्मों में शामिल होने से चूकी

Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान की ‘सिकंदर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. 30 मार्च, संडे को इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते हुए लग रहा था कि ये ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ा देगी और सॉलिड कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ‘सिकंदर’ साल की सबसे बड़ी ओपनर नहीं बन पाई, चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है. ए आर मुरुगादॉस निर्देशित ये फिल्म काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन इसकी ओपनिंग बंपर नहीं हुई. मेकर्स को लग रहा था कि ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन ये बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई. अब ‘सिकंदर’ की रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. 

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26.00 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘सिकंदर’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सिकंदर’ दूसरे दिन भी टॉप 10 फिल्मों में नहीं बना पाई जगह
‘सिकंदर’ की दो दिनों की कमाई के आंकड़े ठीक-ठाक हैं लेकिन सलमान खान की फिल्मों से इससे कई गुना ज्यादा कमाई की उम्मीद की जाती है. ये फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 जिन फिल्मों ने दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की उनमें ये फिल्में शामिल हैं.

  1. पठान ने दूसरे दिन भारत में 68 करोड़ कमाए थे
  2. एनिमल ने दूसरे दिन 58.37 करोड़ की कमाई की थी.
  3. टाइगर 3 ने दूसरे दिन 58 करोड़ का कारोबार किया था
  4. पुष्पा 2 की दूसरे दिन की कमाई 56.9 करोड़ थी
  5. केजीएफ 2 की दूसरे दिन की कमाई 46.79 करोड़ रुपये थी.
  6. जवान ने दूसरे दिन 46.23 करोड़ कमाए थे.
  7. गदर 2 की दूसरे दिन की कमाई 43.08 करोड़ रुपये रही थी.
  8. सिंघम अगेन की दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड रुपये थी
  9. बाहुबली 2 ने दूसरे दिन 40.5 करोड़ कमाए थे.
  10. फाइटर की टूसरे दिन की कमाई 39.5 करोड़ रुपये थी.

‘सिकंदर’ दो दिन में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई
‘सिकंदर’ को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और .ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है. बता दें कि फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है ऐसे में ये दो दिन में अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. हैरानी की बात ये है कि फिल्म को संडे और ईद की छुट्टी पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है ऐसे में अब वीकडेज में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है ये देखने वाली बात होगी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here