Siddhant Chaturvedi Dating History: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सिद्धांत का नाम किसी हसीना के साथ लिंक हुआ हो. पहले भी एक्टर का नाम दो लड़कियों के साथ जुड़ चुका है.
सारा तेंदुलकर से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर खबरें थीं कि वे अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली को डेट कर रहे हैं. ये अफवाहें 2022 में पहली बार तब सामने आई जब सिद्धांत और नव्या को एक साथ ऋषिकेश में वेकेशन एंजॉय करते देखा गया. एक्टर को नव्या की मां श्वेता बच्चन के बर्थडे पार्टी में भी देखा गया था. हालांकि नव्या या सिद्धांत हमेशा अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी साधे रहे.
मृणाल ठाकुर संग भी जुड़ा नाम
सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम मृणाल ठाकुर के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते और गाल पर किस करते देखा गया था. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि दोनों में से किसी ने इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया.
मिस्ट्री गर्ल को 4 साल किया डेट
सिद्धांत चतुर्वेदी अपने कॉलेज में एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे जिसका खुलासा खुद एक्टर ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में किया था. सिद्धांत ने बताया था कि वे उस मिस्ट्री गर्ल के साथ लगभग चार साल तक रिलेशनशिप में थे और उससे शादी भी करना चाहते थे. हालांकि करियर को लेकर दोनों के बीच तकरार आ गई और उनका ब्रेकअप हो गया. सिद्धांत ने बताया था कि इस ब्रेकअप की वजह से वे काफी हर्ट हुए थे.
सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्कफ्रंट
सिद्धांत चतुर्वेदी मे फिल्म ‘गली बॉय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘गहराईयां’ में भी नजर आ चुके हैं. आखिरी बार वे फिल्म ‘युध्रा’ में दिखाई दिए थे. अब वे तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म ‘धड़क 2’ में दिखेंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News