Shyam Benegal Last Photos: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक श्याम बेनेगल ने पूरी इंडस्ट्री को सदम में डाल दिया है. निर्देशक के निधन की जानकारी उनकी बेटी पिया बेनेगल ने दी. श्यान बेनेगल ने आज यानि 23 दिसंबर को आखिरी सांसें ली. उनका निधन मुम्बई सेंट्रेल स्थित वोकार्ट अस्पताल में हुआ. इसी बीच उनके आखिरी बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज सितारों के साथ जश्न मनाते नजर आए थे.
इन सेलेब्स संग श्याम बेनेगल ने मनाया था 90वां बर्थडे
दरअसल ये तस्वीरें हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. जो 14 दिसंबर की है. इन फोटोज में श्याम बेनेगल संग बैठी नजर आई. वहीं उनके पीछे दिव्या दत्त, नसीरुद्दीन शाह और कुलभूषण खरबंदा समेत कई बड़े स्टार्स कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘श्याम बेनेगल के 90वें जन्मदिन पर उनके साथ उनके कुछ कलाकार माशाअल्लाह..’
Some of his actors with Shyam Benegal’s on his 90th birthday Mashallah pic.twitter.com/cnDrjAphf2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 15, 2024
शबाना आजमी ने शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें
वहीं इसके अलावा एक फोटो शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. इसमें वो और नसीरुद्दीन शाह ही श्याम बेनेगल संग पोज देते नजर आए थे. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘श्याम बेनेगल के 90वें जन्मदिन पर कई फिल्मों में मेरे सह-कलाकार और मेरे पसंदीदा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ..’
बता दें कि श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में ‘जुबैदा’, ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो’, ‘मंडी’, ‘कलयुग’ और ‘अंकुर’ जैसी फिल्में शामिल है.
‘मंडी’ से लेकर ‘कलयुग’ तक, ये हैं श्याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्में, देखें पूरी लिस्ट
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News