Shyam Benegal Movie: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर श्याम बेनेग इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. उन्होंने सोमवार की शाम को आखिरी सांस ली है. डायरेक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 90 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है. श्याम बेगेनल अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो काफी हटके थीं और उन्हें बहुत पसंद भी किया गया था. श्याम बेनेगल ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिससे बांग्लादेश में बवाल हो गया था. इस फिल्म का नाम मुजीब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस फिल्म की वजह से बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया था.
श्याम बेनेगल की फिल्म मुजीब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान पर आधारित थी. जो बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी थे. उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ने 2024 में बांग्लादेश में तख्तापलट करवा दिया और शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था.
2023 में हुई थी रिलीज
श्याम बेनेगल की फिल्म मुजीब द मेकिंग ऑफ अ नेशन अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुजीबुर्रहमान के राजनीतिक सफर की शुरुआत के बारे में दिखाया गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि उन्होंने किस तरह से बांग्लादेश की स्वाधीनता के लिए काम किया. फिल्म में अरिफिन शुवू मुजीब के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म को हिंदी के साथ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था.
ये थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें मुजीब के बचपन से लेकर 9 महीने तक पाकिस्तान के जेल में रहकर अपने देश लौटकर आने तक की कहानी दिखाई गई है. 9 महीने बाद जब वो अपने देश वापस आते हैं तो बताते हैं कि उन्हें जेल में फांसी दी जाने वाली थी. इसी के साथ फिल्म की कहानी खत्म हो जाती है जब उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी जाती है और सैन्य तख्तापटल होता है. शेख हसीना और उनकी बहन बच जाती हैं क्योंकि वो दोनों उस समय देश से दूर जर्मनी में थीं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News