आज ED के सामने पेश होंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Must Read

Money Laundering Case: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा और समेत कई अन्य लोगों के घर पर रेड डाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. वहीं पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा समेत कई लोगों को ईडी ने कल समन भी भेजा था.अब सोमवार यानी आज राज कुंद्रा की ईडी के सामने पेशी होनी है.

आज ईडी के सामने पेश होंगे राज कुंद्रा
बता दें कि साल 2021 के पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक प्रमुख संदिग्ध हैं. उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अब ताजा खबरों के मुताबिक राज कुद्रा को सोमवार सुबह मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ”राज कुंद्रा को ईडी ने समन भेजा है और वह पोर्नोग्राफी मामले में कल सुबह 11 बजे ईडी के सामने पेश होंगे.”

शिल्पा शेट्टी के वकील ने क्या कहा? 
वहीं शिल्पा शेट्टी के वकील ने बयान देते हुए कहा कि एक्ट्रेस और उनके मुवक्किल ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. ये खबरें सच नहीं हैं और भ्रामक हैं.”

मेरे निर्देशों के अनुसार, मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय की कोई छापेमारी नहीं हुई है क्योंकि उनका किसी भी नेचर के क्राइम से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, विचाराधीन मामला राज कुंद्रा के संबंध में चल रही जांच है, और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वीडियो, पिक्चर्स और नाम का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

उस गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता के खिलाफ सख्त संज्ञान लिया जाएगा जिसमें इस मामले पर  शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तस्वीरें या वीडियो शेयर किए गए हैं.

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -