Shah Rukh Khan-Aryan Khan OTT Debut: नेटफ्लिक्स ने आज एक के बाद एक डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा कई शोज और फिल्मों का ऐलान कर दिया है जो इस साल दर्शकों को बेहद पसंद आने वाले हैं. अब ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान ‘बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ बने दिख रहे हैं.
वो नेटफ्लिक्स की ओर से आयोजित किए गए आज के भव्य इवेंट का हिस्सा बने हैं. वीडियो सामने आते ही नेटिजंस में खलबली मच गई है. असल में ये सिर्फ शाहरुख खान का डेब्यू नहीं है, बल्कि साथ ही साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान का भी डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है.
क्या है शो का नाम?
इस शो का नाम अगर नेटफ्लिक्स की भाषा में लिखें तो वो है- The Ba***ds of Bollywood. खैर इसे हिंदी में बैड्स ऑफ बॉलीवुड पढ़ें तो ही ठीक रहेगा. अब अगर इस टीजर की खासियत की बात करें तो वो ये है कि इसमें फिलहाल मिस्ट्री बनी हुई है कि शो आखिर किस बारे में और कैसा होने वाला है.
टीजर में शाहरुख खान कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते नजर आते हैं- पिक्चर तो सालों से बाकी है. लेकिन कैमरे के पीछे बैठा डायरेक्टर बार बार रीटेक लेने के लिए कहता है. आखिर में शाहरुख नाराज होकर कहते हैं कि -तेरे बाप का राज है क्या. इसके बाद आर्यन खान का चेहरा स्क्रीन पर चमकता है तो ये मैसेज देने की कोशिश करता है कि हां बाप का ही राज है.
मजेदार है टीजर
शाहरुख खान इस शो के बारे में बिगेस्ट, ब्रेवेस्ट जैसे शब्द इस्तेमाल करते नजर आए हैं. तो जाहिर है कि ये शो आने वाले दिनों में हाई रैंकिंग में पहुंचने वाला शो बन सकता है. और हां टीजर के आखिर में शाहरुख नाराज होकर आर्यन को पीटने भी दौड़ते हैं जिसमें आर्यन खुद को बचाते हुए भागते दिखते हैं.
शाहरुख खान और आर्यन खान का एक साथ हुआ ओटीटी पर डेब्यू
शाहरुख खान और आर्यन खान दोनों का एक साथ ओटीटी पर डेब्यू होने वाला है इस शो के साथ. बता दें कि बहुत दिनों से आर्यन खान के डेब्यू की बातें चल रही थीं, लेकिन कुछ कन्फर्म नहीं हो रहा था. फाइनली ये टीजर आने के बाद अब इसका इंतजार बढ़ गया है.
कब आएगा बैड्स ऑफ बॉलीवुड
अभी शाहरुख खान और आर्यन खान के इस शो की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन ये साफ हो गया है कि ये शो बहुत जल्द दस्तक देने वाला है.
और पढ़ें: खतरनाक मिस्ट्री वाले शो ‘कोहरा 2’ का टीजर तो बढ़िया है, फिर भी क्यों कर रहा मायूस? खुद देखकर पता करें
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News