Shah Rukh Khan-Gauri Khan Love Story: बॉलीवुड के किंग खान 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उनके बर्थडे पर शानदार पार्टी होगी जिसके लिए वाइफ गौरी ने 250 लोगों को न्योता भी भेज दिया है. इससे पहले हम आपको शाहरुख खान की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. 19 की उम्र में 14 साल की गौरी पर फिदा हुए शाहरुख खान को अपने प्यार को पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान पहली बार 1984 में एक पार्टी में मिले थे. यहां गौरी अपने एक दोस्त के साथ डांस कर रही थीं. शाहरुख उनके साथ डांस करने के लिए पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें शर्म आ रही थीं. बड़ी हिम्मत जुटाकर जब किंग खान ने गौरी से डांस के लिए पूछा तो गौरी ने उन्हें बहाना बनाकर टाल दिया था. हालांकि किस्मत उन्हें साथ लाने का प्लान बना चुकी थी.
शाहरुख-गौरी की फिल्मी लव स्टोरी
किंग खान गौरी के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे, वहीं गौरी भी शाहरुख खान की दीवानी हो गई थीं. लाइफस्टाइल एशिया की मानें तो शाहरुख एक दोस्त बनकर गौरी के घर पर फोन से बातें करते थे. शाहरुख गौरी को लेकर काफी पजेसिव थे. वहीं गौरी रिश्ते को लेकर कंफ्यूज थीं जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते से ब्रेक ले लिया था. लेकिन शाहरुख से ये जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और वे अपनी मां से 10 हजार रुपए लेकर गौरी को ढुंढने मुंबई पहुंच गए.
शादी के लिए कैसे मानीं गौरी?
शाहरुख को पता था कि गौरी को समुंदर पसंद है और वे उन्हें वहीं मिलेंगी. ऐसा हुआ भी, गौरी मिलीं और शाहरुख ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. हालांकि दौरी ने तब भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया. एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो गौरी को बहुत बुरा लगा और तब उन्होंने उनसे शादी के लिए हामी भरी थी.
मुस्लिम शाहरुख से शादी के लिए राजी नहीं थे गौरी के पेरेंट्स
गौरी के राजी होने के बाद असल मुश्किल शुरू हुई. गौरी एक हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखती थीं और उनके पेरेंट्स इंटर रिलीजन मैरिज के हक में बिल्कुल नहीं थे. हालांकि शाहरुख खान ने उन्हें अपनी व्यवहार से मना लिया. इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को कपल ने धूमधाम से शादी रचाई. खास बात ये है कि शाहरुख खान और गौरी ने एक ही दिन में तीन ट्रेडिशन- हिंदू, मुस्लिम और रजिस्टर तरीके से शादी की थी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News