किंग खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मिली जमानत, रायपुर से किया था गिरफ्तार

Must Read

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और फिरौती के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किए गए फैजान खान को बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई है. मुंबई पुलिस से फैजान को रायपुर से गिरफ्तार किया था.

फैजान खान को आज 12वें कोर्ट ( के.सी. राजपूत, जेएमएफसी) से जमानत मिली. वकील प्रजापति और विराट वर्मा ने अपनी दलीलें रखीं. जिसमें 2 घंटे की बहस के बाद फैजान खान को जमानत दिया गया.

शाहरुख खान को लेकर जुटाई थी जानकारी

फैज़ान खान ने एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थी. एक अधिकारी ने बताया की आरोपी ने शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकट्ठा की थी. आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जब बारीकी से जांच की गई तो उसके इंटरनेट हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है. 

बता दें मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को शाहरुख खान के नाम की धमकी भरा कॉल आया था.एक अज्ञात शख्स कॉल करता है और कहता है शाहरुख मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना,उसने अगर 50 लाख नहीं दिया तो उसको में मार डालूंगा. जब कॉलर से पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने कहा मेरे लिए ये मैटर नहीं करता. मेरा नाम हिंदुस्तानी है,धमकी भरे कॉल के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई. कॉलर का ट्रेस हुआ तो वो रायपुर का पता चला. बांद्रा पुलिस ने रायपुर से आरोपी वकील को गिरफ्तार किया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे. अब वो बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -