Shah Rukh Khan Quit Smoking: किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाया और इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. ये ऐलान सुनकर उनके फैंस को खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल शाहरुख खान ने कहा है कि वो स्मोकिंग छोड़ चुके हैं.
जी हां शाहरुख ने एक मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम के दौरान इस न्यूज को देकर सभी को चौंका दिया. शाहरुख को सिगरेट पीते 3 दशक से भी ज्यादा हो चुका है. खुले तौर पर भी सिगरेट पीने के उनके कई वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर दिख ही जाते हैं.
शाहरुख ने किया खुलासा, छोड़ चुका हूं स्मोकिंग
हालांकि, अब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सिगरेट छोड़ दी है. एक फैन ने उनका वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, ”यह अच्छी बात है मैं अब स्मोकिंग नहीं करता हूं दोस्तो”. इसके बाद पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
एक फैन ने ये वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में शाहरुख कहते दिख रहे हैं कि स्मोकिंग छोड़ने के बावजूद भी उनकी सांस थोड़ी सी फूलने लगती है जिसके बारे में वो सोचते हैं कि ये ठीक हो जाएगा.
क्लिप में वो कहते दिख रहे हैं कि मुझे लगा था कि मेरी सांस इतनी नहीं फूलेगी, लेकिन मैं अब भी फील कर रहा हूं. हालांकि, वो कहते हैं कि इंशाल्लाह ये भी ठीक हो जाएगा.
एक दिन में 100 सिगरेट पी लेते थे शाहरुख खान
शाहरुख खान पिछले कई सालों में कई बार अपनी आदतों पर खुलकर बात करते नजर आ चुके हैं. वो अक्सर अपनी स्मोकिंग और कॉफी के एडिक्शन पर बोले हैं. साल 2011 के एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी एक्सेप्ट किया था कि वो एक दिन में लगभग 100 सिगरेट और करीब 30 कप कॉफी पीते हैं. और अक्सर खाना-पीना भूल जाते हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत में शाहरुख ने कहा था कि मैं जितना कम ख्याल रखता हूं, उतना ही मेरा ख्याल रखा जाता है.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान ने पिछले साल 3 बड़ी हिट जवान, पठान और डंकी दी थी. अब शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन थ्रिलर फिल्मों में माहिर सुजॉय घोष कर रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के तौर पर दिखने वाले हैं.
और पढ़ें: पापा Shah rukh Khan के बर्थडे बैश में मोतियों वाली साड़ी पहन इठलाती दिखीं Suhana Khan, अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News