‘सुहाना के कपड़े फिट नहीं थे’, शाहरुख खान ने फैमिली संग ऐसे बिताया 59वां बर्थडे

Must Read

Shah Rukh Khan On His 59th Birthday With Family: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाया. उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों और फैंस के साथ अपना ये खास दिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. किंग खान ने बर्थडे पर अपने फैंस के लिए एक खास इवेंट भी रखा था जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनका बर्थडे उनकी फैमिली के साथ कैसा रहा.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक फैन शाहरुख खान से पूछते हैं कि सुपरस्टार ने अपनी फैमिली से सबसे बड़ी चीज क्या सीखी है. इसपर जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘मैं आज देर से उठा क्योंकि कल रात डिनर था. इसलिए मैं उठा और अपने छोटे बच्चे के साथ कुछ वक्त गुजारना पड़ा. उसकी अपनी प्रॉब्लम्स थीं.’

सुहाना खान के कपड़ों की फिटिंग्स थी गलत
शाहरुख खान ने आगे कहा- ‘उसका (अबराम) आई-पैड ठीक नहीं चल रहा था. टाइम लिमिट खत्म हो गई थी. पहले तो पासकोड ढूंढते रहे हम एक घंटा. फिर उसके बाद मेरी बेटी की दूसरी प्रॉब्लम थी. उनके कुछ आउटफिट्स ऐसे थे जो ठीक नहीं लग रहे थे. फिटिंग बिल्कुल गलत थी. तो मैं अपनी फैमिली से सीखता हूं कि जितने बच्चे होते हैं, उतना सब्र आदमी में बढ़ता है.’

शाहरुख खान ने अपनी फैमिली से सीखा धैर्य
किंग खान आगे कहते हैं- ‘मेरे काम के लिए बहुत सारा धैर्य, बहुत सारा प्यार, बहुत सारी देखभाल है. किसी की भी कोई चीज ना चल रही हो तो मैं उसे ठीक करता हूं. मैं उनके लिए वहां मौजूद हूं, काम पर, घर पर या ऑफिस में. तो मुझे लगता है कि धैर्य एक ऐसी चीज है जो मैंने अपनी फैमिली से सीखी है.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -