पैसा कहां इंवेस्ट करती हैं सारा अली खान? बोलीं- ओटीपी तो मेरी मां के फोन में आते हैं

0
3
पैसा कहां इंवेस्ट करती हैं सारा अली खान? बोलीं- ओटीपी तो मेरी मां के फोन में आते हैं

Sara Ali Khan Money Investment: एक्ट्रेस सारा अली खान ने 2018 में डेब्यू किया था. वो फिल्म केदारनाथ में नजर आई थीं. डेब्यू फिल्म के साथ ही सारा अली खान छा गई थीं. उनका बबली अंदाज फैंस बहुत पसंद आया था. सारा ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. सारा अली खान अब फिल्मों में खुद को साबित कर रही हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था. हाल ही में सारा ने अपने पैसे को लेकर बात की थी.

सारा की मां हैंडल करती हैं पैसा

सारा अली खान ने बताया कि उनका पैसा कौन हैंडल करता है. सारा ने टाइम्स नाऊ से बातचीत में कहा, ‘मैंने सीखा है कि छोटी छोटी चीजें आपको अलग अलग जगह में इंवेस्ट करनी चाहिए. मेरी मां पूरा पैसा हैंडल करती हैं. मेरा गूगल पे अकाउंट भी उनसे लिंक है. ओटीपी उनके पास आते हैं. मैं बिना उनसे ओटीपी लिए टिकट बुक नहीं कर सकती हूं. तो उन्हें हमेशा पता होता है कि मैं कहां हूं. और जो थोड़ा बहुत था वो सोशल मीडिया ने खत्म कर दिया. तो इंस्टाग्राम पर पता ही चल जाता है सारा कहां है.’

आगे सारा ने कहा, ‘रियल स्टेट, मार्केट, गोल्ड बॉन्ड इन्हीं जगह इंवेस्ट करती हूं.’ 

कितना चार्ज करती हैं सारा अली खान

सारा अली खान की फीस की बात करें तो खबरें हैं कि उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के लिए 50 लाक रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद उन्होंने 2.5 से 3 करोड़ का जंप लिया. उन्होंने कुली नंबर 1 के लिए ढाई से 3 करोड़ फीस ली थी. वहीं इसके बाद फिर सारा ने फीस बढ़ा दी. फिल्म जरा हटके जरा बचके लिए उन्होंने 4 करोड़ चार्ज किए. अब खबरें हैं कि सारा अली खान 5-7 करोड़ एक फिल्म का चार्ज करती हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here