Sanjay Dutt Wedding Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज यानि 11 फरवरी को अपनी शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर एक्टर ने अपनी वाइफ के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने मान्यता दत्त के लिए बहुत ही खास कैप्शन भी लिखा. जो फैंस का दिल जीत रहा है.
संजय ने एनिवर्सरी पर शेयर की वाइफ के साथ तस्वीरें
संजय दत्त ने वाइफ मान्यता दत्त के साथ ये खूबसूरत और अनसीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन्हें शेयर करते हुए एक्टर ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. एक्टर ने लिखा कि, “हैप्पी एनिवर्सरी मां. मेरी जिंदगी में होने के लिए और हमेशा मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए धन्यवाद. इक़रा और शहरान को देने के लिए भी शुक्रिया. बहुत सारा प्यार, मान्यता..” संजय का रोमांटिक अंदाज यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है.
साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे संजय-मान्यता
बता दें कि संजय दत्त और मान्यता दत्त ने साल 2008 में सीक्रेट वेडिंग की थी. संजय की ये तीसरी शादी थी. इससे पहले एक्टर की दो शादी टूट चुकी थी. बावजूद इसके मान्यता ने संजय से शादी की. शादी के बाद ये कपल दो जुड़वां बच्चों इक़रा और शहरान के पेरेंट्स बने हैं. जिनकी तस्वीरें कई बार दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त इन दिनों बॉलीवुड ही नहीं साउथ में भी अपनी एक्टिंग का डंका बजा रहे हैं. एक्टर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. बता दें कि एक्टर की लाइफ पर ‘संजू’ फिल्म भी बन चुकी है.
एक नाम से बनीं दो फिल्में, एक ने कमाए 3 हजार करोड़, दूसरी ने बनाया फ्लॉप एक्टर को सुपरस्टार
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News