Deepika Padukone Removed From Spirit: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी और एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. उनकी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं. अब वो प्रभास के साथ काम कर रहे हैं. प्रभास के साथ मिलकर वो फिल्म स्पिरिट बना रहे हैं. ये फिल्म पैन-वर्ल्ड रिलीज होनी है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण फीमेल लीड रोल में थीं. लेकिन अब खबरें हैं कि दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया हैं.
दीपिका पादुकोण को फिल्म से निकाला
कई तेलुगू आउटलेट्स के मुताबिक, संदीप वांगा रेड्डी ने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया है. संदीप वांगा और दीपिका के बीच में कुछ डिमांड को लेकर क्लैश हुआ. संदीप वांगा रेड्डी दीपिका की अनप्रोफेशनल डिमांड से परेशान हो गए थे.
दीपिका ने कथित तौर पर 8 घंटे काम करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसमें 6 घंटे एक्चुअल शूट टाइम है. जब दीपिका ने फिल्म के प्रॉफिट में हिस्से के साथ-साथ मोटी फीस की मांग की तो चीजें और भी खराब हो गईं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि दीपिका ने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से भी इनकार कर दिया.
दीपिका को मिलने वाली थी इतनी फीस
रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका को स्पिरिट के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस मिलने वाली थी. कथित तौर पर वो 20 करोड़ रुपये की फीस चार्ज कर रही थीं. संदीप रेड्डी वांगा को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने दीपिका को बाहर निकाल दिया. अब वो दीपिका के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म की शूटिंग डिले हो गई थी. बता दें कि दीपिका को फिल्म से बाहर निकालने की खबरों पर न तो दीपिका ने न ही संदीप रेड्डी वांगा ने रिएक्ट किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News