‘सनम तेरी कसम 2’ में दिखेंगे सलमान ? मेकर्स ने दिया अपडेट

0
10
‘सनम तेरी कसम 2’ में दिखेंगे सलमान ? मेकर्स ने दिया अपडेट

Sanam Teri Kasam 2 Update: एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) साल 2016 में रिलीज हुई थी. जो भले ही पर्दे पर फ्प रही हो, लेकिन इसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. हाल ही में फिल्म को री-रिलीज किया गया और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. इसी बीच फिल्म के पार्ट 2 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. जिसपर अब मेकर्स ने बातों-बातों में बड़ा अपडेट दिया है.

सनम तेरी कसम 2′ में दिखेंगे सलमान खान?

दरअसल फिल्म की री-रिलीज के बाद से ये खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स ने इसके पार्ट 2 पर काम शुरू कर दिया है. खबरें ये भी हैं कि ‘सनम तेरी कसम 2’ में जल्द ही सलमान खान की एंट्री होने वाली है. इसको लेकर मेकर्स ने एक्टर से बात कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए अब इन खबरों पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है.

सलमान की एंट्री पर क्या बोले मेकर्स ?

हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में मेकर्स ने पार्ट 2 के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने सलमान की एंट्री को लेकर भी अहम बात कही, ‘उन्होंने कहा कि, ‘अगर ऐसा होता है तो आपके मुंह में घी शक्कर, इसके लिए आप अभी सलमान खान को टैग करना शुरू कर दीजिए. ताकि उन तक भी ये बात पहुंच जाए. इसके बाद मौका मिलता है तो हम उनके साथ पार्ट 2 जरूर बनाएंगे.’

‘मैं अपनी जान भी दे दूंगा’ – हर्षवर्धन राणे

वहीं इससे पहले फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा कि, “मैं ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के लिए प्रोड्यूसर के पास गया था. अब पार्ट 2 के लिए भी रिक्वेस्ट करूंगा.” एक्टर ने आगे कहा कि, ‘रिक्वेस्ट के साथ मैं 11 दिन तक सिर्फ पानी पीकर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठने वाला हूं. क्योंकि 9 साल पहले इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने अपना खून दिया था, डायरेक्टर ने अपना पसीना, मावरा ने अपनी आत्मा, और आपने सबने अपने आंसू. इस फिल्म के पार्ट-2 के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगा..”

ब्लैक डीपनेक गाउन में दीपिका पादुकोण ने गिराई हुस्न की बिजलियां, तस्वीरों ने बनाया फैंस को दीवाना, बोले – ‘ब्यूटी क्वीन’

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here