Salman Khan On Next Project: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे एक्टर इसके प्रमोशन में जुट गए हैं. ‘सिकंदर’ के अलावा सलमान खान एटली के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे थे जिसे होल्ड कर दिया गया था. अब एक्टर ने इसकी वजह बताई है और साथ ही अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है.
सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एटली के साथ उनकी फिल्म के बंद होने की असल वजह बजट थी. एक्टर ने कहा- उन्होंने एक बहुत बड़े बजट की एक्शन फिल्म लिखी है. एटली के साथ फिल्म डिले हो गई है. फिल्म के लिए बजट एक इशू बन गया था.
‘बात पैसे की है, वे भी पैसे लेते हैं और…’
‘जवान’ डायरेक्टर एटली की फिल्म को लेकर सलमान खान ने आगे कहा- ‘मुझे नहीं पता कि दोनों में से कौन (रजनीकांत सर या कमल हासन सर) इसमें होगा. बात पैसे की है, वे भी पैसे लेते हैं और हम भी पैसे लेते हैं, ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. उदाहरण के लिए, रामायण जैसी फिल्म में, वे यहां और वहां (नॉर्थ और साउथ) से सभी को कास्ट कर सकते हैं. मैंने कई फिल्मों में साउथ डायरेक्टर्स, एक्टर्स और टेक्नीशियन के साथ काम किया है. लेकिन जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होगी, तो उसे नंबर नहीं मिलेंगे क्योंकि उनके फैंस बहुत मजबूत हैं.’
संजय दत्त के साथ अगली फिल्म करेंगे सलमान
सलमान खान ने इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म का भी ऐलान किया जो कि एक एक्शन मूवी है. उन्होंने बताया कि वे संजय दत्त के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं. एक्टर ने कहा- ‘मैं ‘सिकंदर” के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं. ये देहाती एक्शन है. मैं इसे इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ कर रहा हूं. अभी डायरेक्टर कंफर्म नहीं हुआ है. बता दें कि सलमान खान और संजय पहले साजन और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News