कई फ्लॉप्स के बाद इमरान हाशमी के रास्ते पर चले सलमान खान, करेंगे ऐसे-ऐसे सीन!

Must Read

Salman Khan To Act In Movie Based On True Events: सलमान खान अब तक अपने 37 साल के फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं . कभी रोमांटिक हीरो, कभी जबरदस्त एक्शन स्टार. लेकिन अब पहली बार वे एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म का नाम है ‘बैटल ऑफ गलवान’, जिसका मोशन पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी किया गया. इस पोस्टर में सलमान का लुक काफी खतरनाक और इंटेंस है , चेहरे पर खून, आंखों में गुस्सा और बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर देखकर ही समझ आ गया है कि सलमान खान खतरनाक एक्शन से भरपूर रोल निभाते दिखेंगे. चलिए ये भी जानते हैं कि सलमान खान ने वो कौन सा रास्ता अपनाया है जो कुछ दिन पहले ही इमरान हाशमी ने अपनाया था.

गलवान की लड़ाई बेस्ड है ये फिल्म
यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई लड़ाई पर बनी है. इस लड़ाई में एक भी गोली नहीं चली, लेकिन डंडों और पत्थरों से हुई यह लड़ाई बेहद भयंकर थी. इस जंग में भारत के कई जवानों ने जान गंवाई.

पिछले कुछ सालों में सलमान की कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चलीं. राधे, अंतिम, और किसी का भाई किसी की जान, सिकंदर जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं. शायद यही वजह है कि अब सलमान स्क्रिप्ट और कहानी के स्तर पर गंभीर हो चुके हैं.

‘बैटल ऑफ गलवान’ जैसी फिल्म उनके करियर की दिशा बदल सकती है. सलमान खान ने अब तक कोई भी ऐसी फिल्म नहीं की थी जो पूरी तरह सच्ची घटना पर बनी हो. यह उनके करियर का बिल्कुल नया मोड़ है. पहली बार वे एक ऐसे किरदार को निभाएंगे, जिसने असली जिंदगी में देश के लिए अपनी जान कुर्बान की.

इमरान हाशमी भी चल चुके हैं इसी रास्त में
दिलचस्प बात ये है कि इमरान हाशमी हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित थी. इसमें इमरान हाशमी ने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का रोल निभा चुके हैं. ये फिल्म गाजी बाबा नाम के एक आतंकी को मारने के मिशन पर आधारित थी. अब सलमान भी उसी रास्ते पर चलते दिख रहे हैं. गंभीर, देशभक्ति से भरे किरदार और असली कहानी पर फिल्म में वो नजर आने वाले हैं.

फैंस को सलमान का नया लुक और किरदार काफी पसंद आ रहा है. सबको उम्मीद है कि ये फिल्म बर्फ से ढकी घाटी में एक बॉक्स ऑफिस का तूफान लेकर आएगी और सलमान फिर से अपनी खोई हुई चमक वापस लाएंगे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -