जरीन खान कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. जरीन ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अपनी खूबसूरती से जरीन ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
एक वक्त था जब लोग जरीन को कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा करते थे. लोगों को उम्मीद थी कि जरीन भी बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वीर के बाद उनकी दो-चार फिल्में रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ.उसके बाद से लगभग जरीन बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.
लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड तक पहुंचना जरीन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदी रश को लिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात की और बताया कि किस चीज पर गर्व महसूस होता है.
अपनी जर्नी पर गर्व महसूस करती है एक्ट्रेस
इंटरव्यू में जरीन ने कहा, ‘मैं अपनी लाइफ की पूरी जर्नी पर गर्व महसूस करती हूं.अगर उसमें से एक भी हिस्सा नहीं हुआ होता तो मैं आज यहां नहीं होती. मैंने अपनी लाइफ में जो भी किया है, जो भी छोटे से छोटा काम था, मैंने वो भी एक वक्त में काम किया है दिन में प्रमोशन जॉब किया है.एक कंपनी को एग्जीबिशन में प्रमोट किया है.रात में पार्टी में वेट्रेस का काम किया है’.
मैं इंसान की वैल्यू जानती हूं
मैंने अपनी लाइफ में हर चीज का एक्सपीरिएंस किया है. मेरे लिए कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है. इन सब चीजों की वजह से आज मैं वो इंसान हूं जो लोगों की वैल्यू जानती है. मैं आज जब लोगों से मिलती हूं तो वो कहते हैं कि आप एक्ट्रेस हो और इतनी डाउन टू अर्थ हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि ये क्या होता है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News