7 साल से सलमान खान ने नहीं दी एक भी सुपरहिट फिल्म, ‘सिकंदर’ बदलेगी मुकद्दर?

spot_img

Must Read

Salman Khan Box Office Record In 7 Years: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. वैसे तो वे वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ और ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे. लेकिन दोनों फिल्मों में उनका कैमियो था. आखिरी बार 2023 में सलमान खान की सोलो फिल्म ‘टाइगर 3’ आई थी. ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म करने में नाकाम रही.

सलमान खान के खाते में 7 साल से कोई सुपरहिट फिल्म नहीं आई है. सुपरस्टार की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म थी. कोइमोई के मुताबिक ‘टाइगर जिंदा है’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 339.16 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद सलमान खान की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई भी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई.

सालों से हाथ नहीं आई एक सुपरहिट
‘टाइगर जिंदा है’ के बाद साल 2018 में सलमान खान की ‘रेस 3’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. 2019 में फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई, ये एक हिट साबित हुई. लेकिन इसी साल पर्दे पर आई ‘दबंग 3’ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. 2021 की ‘राधे’ और 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. 

‘सिकंदर’ से दमदार वापसी करेंगे सलमान खान?
लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद इसी साल ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई. 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 286 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई. 2024 में सुपरस्टार की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई. अब 2025 में उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हो सकती है.

फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और फैंस में इसका काफी बज है. ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान खान ‘सिकंदर’ से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी वापसी कर सकते हैं. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -