Seema Sajdeh On Khan Family: पिछले महीने मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया था. इस मुश्किल घड़ी में मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान और उनकी पूरी फैमिली उनके साथ थी. सलमान खान शहर से बाहर थे, लेकिन मुंबई आते ही वे एक्स भाभी मलाइका से मिलने पहुंचे थे. 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद ये पहली बार था जब सलमान मलाइका से मिलने गए थे. इसे लेकर हाल ही में उनके भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने बात की है.
सलमान खान और पूरी खान फैमिली जिस तरह मलाइका अरोड़ा को सपोर्ट करती दिखी, इसे सीमा सजदेह ने काफी सराहा है. न्यूज18 को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘वे चट्टान की तरह हैं, जब कोई मुसीबत आती है या आपको किसी चीज की जरूरत होती है, तो वे सभी वहां मौजूद होते हैं. यही बात उन्हें एक ऐसी फैमिली बनाती है.’
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 को लेकर चर्चा में सीमा
सीमा सजदेह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं. ये वेब सीरीज 18 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा के अलावा भावना पांडे, महीप कपूर और नीलम कोठारी भी हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी चावला और शालिनी पासी ने इस सीरीज से स्क्रीन डेब्यू किया है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. फिलहाल सुपरस्टार ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News