सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट लुक आया सामने, खूंखार अवतार में दिखे भाईजान

Must Read

Battle of Galwan First Look Out: सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. उनकी फिल्म के इस मोशन पोस्टर में वो आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखे हैं. आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में हथियार लिए सलमान खान बेहद धांसू लग रहे हैं.

पोस्टर में दिखी बड़ी कहानी की छोटी सी झलक

ये फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच खूनी झड़प पर आधारित है. पोस्टर में साफ लिखा है, ‘समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए’. 

इस मोशन पोस्टर में सलमान खान हाथ में कंटीले तार से बंधा हुआ एक डंडा दिख रहा है. पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग रहा है कि फिल्म में सलमान खान खतरनाक रोल में दिखने वाले हैं.

‘बैटल ऑफ गलवान’ की स्टार कास्ट और डायरेक्टर

इस फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया संभालेंगे और फिल्म में सलमान खान के अलावा अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह भी दिखने वाले हैं.

कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’

‘सिकंदर’ के बाद अब सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट मोशन पोस्टर तो आ गया है. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने होगी, लेकिन फिल्म को किस तारीख को रिलीज किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

सलमान खान के फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

सलमान खान के फैंस ने इस फिल्म के पोस्टर के आते ही तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘प्योर गूजबंप्स’. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आ गया तूफान भाईजान का’. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया- ‘मोशन पोस्टर देखकर लग रहा है कि ये बहुत गजब होने वाला है. मेरे रोएं खड़े हो गए.’

क्या हुआ था गलवान में?

गलवान वैली में 15-16 जून 2020 की रात इंडिया और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में चीन की ओर से मारे गए सैनिकों की जो संख्या बताई गई वो 4 थी, हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीब 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. ये घटना तब हुई जब इंडिन आर्मी की ओर से एक पुल का निर्माण करते समय चीन ने निर्माण का विरोध किया.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -