Bollywood Affairs: बॉलीवुड एक ऐसी ग्लैमरस जगह है जहां पर कई लोगों के राज छुपे हुए हैं. यहां पर कुछ लोगों के सपने पूरे होते हैं वहीं कुछ लोग अपने सपने टूटते हुए देखते हैं. यहां पर सेलेब्स के किसी न किसी से लिंकअप की खबरें आती रहती हैं. कुछ सेलेब्स अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हैं तो कुछ इसे सभी की नजरों से छुपाने की कोशिश करते हैं. बॉलीवुड में 90 के दशक में कई शानदार फिल्में आईं थीं. उन फिल्मों के साथ कई ऐसे अफेयर्स भी हैं जिनके बारे में आज भी खूब गॉसिप होती है. आपको आज बॉलीवुड के उन्हीं अफेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है.
सलमान खान-ऐश्वर्या राय
अमिताभ बच्चन और रेखा के बाद अगर किसी के अफेयर की सबसे ज्यादा बात होती है तो वो है सलमान खान और ऐश्वर्या राय. इनके अफेयर को लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं. दोनों फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के प्यार में खो गए थे मगर उनके रिश्ते का अंत बहुत ही दुखद था. ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया था.
संजय दत्त-माधुरी दीक्षित
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की ऑन स्क्रीन सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक थी. पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत के बाद संजय दत्त माधुरी दीक्षित को दिल दे बैठे थे. दोनों के अफेयर की खूब खबरें आती थीं. 1993 में संजय को टाडा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद ये रिश्ता खत्म हो गया था.
अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने साथ में फिल्म धड़कन में काम किया है. दोनों की फिल्म में केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि लोगों को लगने लगा था कि ये दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे. मगर ऐसा हुआ नहीं और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
विक्रम भट्ट-सुष्मिता सेन
विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन ने 90 के दशक में एक-दूसरे को डेट किया है. डेटिंग की बात खुद हाल ही में विक्रम भट्ट ने स्वीकारी थी. उन्होंने स्वीकार किया कि वह तलाक के कठिन दौर से गुजर रहे थे और सुष्मिता की संगति में उन्हें शांति और प्यार मिला. दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News