Salim Khan Poses With Family: स्क्रिप्ट राइटर और सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने 24 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सलीम खान 89 साल के हो गए हैं. वहीं अब बर्थडे के दो दिन बाद उनके बेटे सोहेल खान ने एक स्पेशल फैमिली फोटो शेयर की है. ऐसा लग रहा है ये फोटो सलीम खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की है. इस तस्वीर में सलीम खान के साथ उनकी बीवी और सभी बच्चे नजर आ रहे हैं.
सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में सलीम खान, सलमा खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान दिखाई दे रहे हैं. वहीं सोहेल की दोनों बहनें अलविरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा भी फ्रेम में दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए सोहेल खान ने कैप्शन में लिखा- ‘ब्लेस्ड’.
सलमान खान ने भी शेयर की थी पिता के साथ फोटो
बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने सलीम खान के साथ फोटोज शेयर कर पिता के पहली बाइक की झलक फैंस को दिखाई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट की थी. पहली फोटो में सलीम खान अपनी बाइक पर बैठ दिखाई दिए थे. इस तस्वीर में सलमान खान उनके साथ पोज देते नजर आए थे. वहीं दूसरी फोटो में सलमान अपनी पिता की बाइक पर सवार दिखे थे.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनका कैमियो था. फिलहाल वे बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके साथ इश्क फरमाती दिखेंगी. ‘सिकंदर’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News