बॉलीवुड में जब इमोशनल लव स्टोरीज और थ्रिलर स्टोरीज की बात होती है, तो मोहित सूरी का नाम जरूर लिया जाता है. इन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं, जो न सिर्फ दिल को छूती हैं, बल्कि उनके गाने लंबे समय तक दर्शकों की जुबान पर रहते हैं. मोहित की फिल्मों की एक खास बात ये है कि चाहे बजट छोटा हो या बड़ा, वो अपने कंटेंट से दर्शकों का दिल जीत ही लेते हैं.
हाल ही में 18 जुलाई 2025 को मोहित की नई फिल्म सैयारा रिलीज हुई. अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू किया है. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दो ही दिन में 40 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्ट कर लिए.
इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ चलिए अब बात करते हैं मोहित सूरी की अब तक की फिल्मों के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
सैक्निल्क रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती दिनों में छोटे बजट की फिल्में
- जहर (2005)- ये फिल्म 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, और इसने कुल 11.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- कलयुग (2005)- सिर्फ 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 10.27 करोड़ की कमाई की थी.
- वो लम्हें (2006)- ये फिल्म 7.75 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी , और इसने 9.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन इसकी कहानी को लोग आज भी उतना ही याद करते हैं.
- आवारापन (2007)- इमरान हाशमी की यह अंडररेटेड फिल्म 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और केवल 12.18 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप रही, लेकिन यही फिल्म आज की डेट में क्लासिक कल्ट मानी जाती है.
- राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज (2009)- 18 करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर फिल्म ने 38 करोड़ रुपये कमाकर मोहित को एक बड़ी हिट दी थी. इस फिल्म की मिस्ट्री और डर दोनों ने ही दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा था.
- क्रुक (2010)- नस्लभेद के मुद्दे पर बनी ये फिल्म 23 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन 15 करोड़ ही कमा पाई और कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई.
सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक इनकी हिट फिल्मों का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- मर्डर 2 (2011)- इमरान और जैक्लीन की इस थ्रिलर फिल्म ने 13 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
- आशिकी 2 (2013)- आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था. 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 109 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
- एक विलेन (2014)- सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की ये थ्रिलर फिल्म 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, और इसने 170 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी.
- हमारी अधूरी कहानी (2015)- इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था और इसने 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- हाफ गर्लफ्रेंड (2017)- अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये का था और इसने 97.7 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
- मलंग (2025)- डार्क थ्रिलर और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को 32 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, और इसने 72 करोड़ रुपये की अच्छी खासी कमाई की थी.
सैयारा से भी उम्मीदें हैं
सैयारा का ट्रेंड देखकर लग रहा है कि मोहित सूरी एक बार फिर से हिट की पटरी पर लौट आए हैं. इस फिल्म का दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अगर अभी के हिसाब से रफतार ऐसी ही बनी रही, तो सैयारा उनके करियर की एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News