‘सैयारा’ से पहले अजय देवगन संग एक सुपरहीरो फिल्म करने वाले थे अहान पांडे, फिर क्यों नहीं बन पाई

Must Read

अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. अपनी इस रोमांटिक म्यूजकिल इमोशनल ड्रामा से अहान ने बड़े-बड़े सुपरस्टार की छुट्टी कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यशराज फिल्म्स के इस उभरते सितारे को असल में अजय देवगन के साथ एक बड़े बजट की सुपरहीरो फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करनी थी? चलिए जानते हैं ये कौन सी फिल्म थी.

“सैयारा”  से पहले अजय देवगन की फिल्म के लिए चुने गए थे अहान पांडे

बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ में उभरते रॉकस्टार कृष कपूर की दमदार भूमिका निभाने वाले अहान को शुरुआत में नेटफ्लिक्स की वाईआरएफ मिनीसीरीज़ “द रेलवे मेन” में आसिस्टेंड डायरेक्टर के रूप में लॉन्च किया गया था. हालांकि, उससे पहले ही, उन्हें वाईआरएफ बैनर तले एक सुपरहीरो फिल्म के लिए चुना जा चुका था.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट एक मल्टीपार्ट सुपरहीरो सागा थी जिसमें अहान लीड रोल थे और अजय देवगन विलेन की भूमिका में थे. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इसमें कास्ट की गई थीं. रिपोर्ट के मुताबित एक सूत्र ने 2020 में बताया था, “यह सच है कि अहान पांडे और अजय देवगन एक साथ नज़र आएंगे. अजय इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो देखने में ग्रैंड और एक्साइटिंग होगी. एक सुपरहीरो सीरीज़ का हिस्सा होगी और हर भाग में एक नया विलेन होगा.”

क्यों नहीं बन पाई अजय संग अहान की फिल्म?
बज के बावजूद, फिल्म प्री-प्रोडक्शन से आगे नहीं बढ़ पाई थी. फिर साल 2021 में, अजय देवगन ने कथित तौर पर शेड्यूलिंग की प्रॉब्लम का हवाला देते हुए फिल्म से हाथ खींच लिए थे, क्योंकि कोविड-19 ने उनके कई पेंडिंग प्रोजेक्ट्स को डिस्टर्ब कर दिया था. अजय संग फिल्म कैंसिल होने के बाद  अहान ने अपना रुख बदला और निर्देशक शिव रवैल के साथ द रेलवे मेन में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़ गए थे.

नवंबर 2023 में शो के रिलीज़ होने के बाद, अहान ने इंस्टाग्राम पर सेट पर बिताए टाइम को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं बहादुर लोगों के एक ग्रुप के बारे में एक शो पर काम कर रहा था… इससे मुझे एहसास हुआ कि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं… कभी-कभी ज़िंदगी आपको यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आप कहां जा रहे हैं, लेकिन ठीक उसी समय आपको उस खिड़की से बाहर देखने और उसमें छिपी खूबसूरती को देखने की ज़रूरत होती है”

 

‘सैयारा’ने की है दमदार ओपनिंग
वहीं अहान पांडे ने फाइनली ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर तमाम फिल्मों की छुट्टी कर दी है. सैयारा के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की है.

इसी के साथ इसने अजय देवगन की रेड 2, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर सहित साल 2025 की 26 फिल्मों को धूल चटा दी है. बता दें कि ‘सैयारा’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और फिल्म में अहान पांडे की रोमांटिक जोड़ी अनित पड्डा के साथ है. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -