सलमान, शाहरुख या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!

Must Read

Year Ender 2024: बॉलीवुड में जब भी खान एक्टर्स की बात होती है तो शाहरुख खान-सलमान खान-आमिर खान का नाम आता है. बॉलीवुड में दूसरे खान भी हैं जिनके बारे में ज्यादा बात नहीं होती जैसे जायद खान और फरदीन खान. लेकिन एक खान और हैं जिन्हें बॉलीवुड के खान त्रयी में नहीं गिना जाता लेकिन वो हर मामले में चाहे वो स्टारडम हो या एक्टिंग, में शाहरुख-आमिर-सलमान को टक्कर देते हैं.

अब तक तो आप समझ ही चुके होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां आपके दिमाग की सुई बिल्कुल सही दिशा में घूमी है. हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘लाल कप्तान’ सैफ अली खान की. वो जब पर्दे पर किसी अमीर शख्स का किरदार निभाते हैं तो उनकी नवाबी झलक दिखती है. और जब नेगेटिव किरदार में आते हैं तो? ‘लंगड़ा त्यागी’ को याद कर लीजिए, आगे क्या ही कहना.

इस तीनों खान रहे सैफ अली खान से पीछे

सैफ अली खान का स्टारडम पिछले कई सालों से कोई सोलो हिट न दे पाने के बावजूद नहीं घटा है. यही वजह रही कि ये साल 2024 शाहरुख-आमिर-सलमान के नाम नहीं, सैफ के नाम रहा. उन्होंने पहली बार साउथ सिनेमा की तरफ रुख किया और नेगेटिव रोल में अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे तो दर्शकों का बहुत-बहुत प्यार मिला. 

इस साल सैफ अली खान जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवारा पार्ट 1’ में दिखे और सारी लाइमलाइट लूट ले गए. इस फिल्म ने इंडिया में 292.03 करोड़ रुपये कमाए और ओवरसीज इनकम जोड़ दें तो ये कमाई 421.63 करोड़ रही.

Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!

शाहरुख-सलमान-आमिर भी इन वजहों से रहे चर्चा में
ऐसा नहीं है कि सैफ अली खान ही सिर्फ चर्चा में रहे. चर्चा में बाकी के तीनों खान भी रहे.

  • शाहरुख खान ने पिछले साल जवान,पठान और डंकी जैसी फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस दिया था. इस वजह से वो इस साल सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब बने. फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था.
  • आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी लो बजट लेकिन हाई कमाल करने वाली फिल्म लापता लेडीज की वजह से चर्चा में रहे. फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. इसके बाद से वो और भी ज्यादा चर्चा में आ गए.
  • इसके अलावा, सलमान खान कुछ अलग वजहों से जैसे बाबा सिद्दीकी मर्डर और लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों, उनके घर के बाहर हुई फायरिंग जैसी वजहों से चर्चा में रहे. बिग बॉस 18 को होस्ट करने और सिंघम अगेन में कैमियो की वजह से भी वो लाइमलाइट लूट ले गए.

Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!

फिर भी सैफ रहे इस मामले में सब पर भारी
ऊपर बताई गई अलग-अलग वजहों से तीनों खान चर्चा में तो रहे लेकिन इनमें से किसी के भी पास इस साल कोई फिल्म नहीं थी. तीनों की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. तो साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर इनका योगदान जीरो रहा.

लेकिन वहीं सैफ की बात करें तो उन्होंने सिर्फ एक फिल्म देवारा का हिस्सा बनकर फिल्म को पैन इंडिया सफलता दिलाने में अहम रोल निभाया. जाहिर है कि ये साल बॉक्स ऑफिस के मामले में सैफ अली खान के नाम रहा. 

और पढ़ें: Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -