Saif Ali Khan News: सैफ अली खान और उनकी फैमिली के लिए ये मुश्किल समय है. सैफ अली खान हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन पर गुरुवार तड़के चाकू से हमला किया गया. सैफ अली खान पर 6 वार किए गए. दरअसल, उनके घर में एक अज्ञात शख्स घुस आया था. उस शख्स के साथ हाथापाई में सैफ अली खान घायल हो गए. शख्स सैफ पर हमला करके फरार हो गया था.
कैसी है सैफ अली खान की तबियत?
उसके बाद सैफ को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया. गुरुवार को सैफ अली खन की सर्जरी की गई. सैफ की रीढ़ की हड्डी में ब्लेड घुस गया था. डॉक्टर्स ने ब्लेड निकाल दिया है. उनकी पीठ, गर्दन, हाथ में भी गहरी चोट लगी थी. सैफ अली खान खतरे से तो बाहर हैं. लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अभी तक बेहोश हैं. सर्जरी के बाद उन्हें होश नहीं आया है.
सैफ के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने के लिए जा रहे हैं. सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, शर्मिला टैगोर, सैफ की बहने सबा और सोहा, करीना कपूर की फैमिली सभी सैफ से मिलने जा चुकी है.
स्पाइनल फ्लूइड हो रहा लीक
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में जो ब्लेड घुसा था, उसे सर्जरी में निकालने के बाद से स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा है.
बता दें कि सैफ अली खान के शरीर में जो हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा फंसा था. उसे डॉक्टर ने निकालने के बाद मुंबई पुलिस को दे दिया. सूत्रों ने बताया कि उस हेक्सा ब्लेड के टुकड़े को एविडेंस के तौर पर जब्त किया गया है.
इसके अलावा सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स 32 घंटे बाद भी फरार है. क्राइम ब्रांच सूत्रों का दावा है कि बांद्रा पुलिस पूरी जानकारी नहीं दे रही है. क्राइम ब्रांच को आधी रात को हुए इस हमले की सूचना करीबन 5 घंटों के बाद दी गई.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News