पटौदी परिवार के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप की तरह दिखने की कोशिश कर रहे हैं. ये तस्वीरें इब्राहिम ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं. फैंस उनकी इस कोशिश की सराहना कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पहली फोटो में वह जॉनी डेप की तरह गिलास पकड़े हुए कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में भी चेहरे के एक्सप्रेशन से हॉलीवुड स्टार की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने पहले कैप्शन में लिखा, “मैं जॉनी डेप की तरह दिखना चाहता हूं… लेकिन मैं नहीं कर सकता.”
दूसरी फोटो के कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा, “लेकिन मैं कोशिश तो कर ही सकता हूं…”
बता दें कि जॉनी डेप हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं. वह अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
इस तस्वीर को देखते ही इब्राहिम अली खान की क्लोज फ्रेंड पलक तिवारी ने भी इसे लाइक किया है. वहीं, इब्राहिम की बुआ सबा पटौदी ने भी इस पर कमेंट किया है. सबा ने लिखा है, ”माशा अल्ला. ये पटौदी स्वैग है.”
इब्राहिम की बात करें तो हाल ही में वह अपनी बहन सारा अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. सारा ने इब्राहिम के बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए पोज देते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सारा और इब्राहिम साथ बैठे नजर आ रहे हैं. आखिरी तस्वीर में इब्राहिम कैमरे की ओर देख रहे हैं.
भाई-बहन की यह जोड़ी एक करीबी रिश्ता साझा करती है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुनहरे पलों की झलकियां प्रशंसकों से शेयर करते हैं. फैंस भी इस सिब्लिंग बॉन्ड के मुरीद हैं.
पिछले महीने, सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था. साथ ही इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर प्यारा सा संदेश शेयर किया था. उन्होंने इब्राहिम की फिल्म का एक क्लिप शेयर किया. यह क्लिप उनकी पहली फिल्म “नादानियां” की विशेष स्क्रीनिंग का था.
सारा ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, “मेरे छोटे भाई, मैं हमेशा तुम्हारा साथ देने का वादा करती हूं और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनूंगी. तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते हुए देखेगी. फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है….”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News