Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात घर में घुसे चोर ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. इस हमले में एक्टर घायल हो गए हैं और वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी मल्टीपल सर्जरी की जा रही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर सैफ की टीम ने बयान जारी किया है.
सैफ अली खान की टीम ने क्या कहा?
सैफ अली खान की टीम ने एक्टर के साथ हुई घटना को लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की रिक्वेस्ट करते हैं. यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं पुलिस ने भी मामले में अपने बयान में कहा है कि सैफ की मेड के हाथ पर चोट लगी है. फिलहाल पूछताछ चल रही है. पुलिस ने कहा घऱ में जबरन घुसने के सबूत नहीं हैं. सीसीटीवी में कोई एंट्री नहीं दिख रही है. पुलिस सैफ के घर पर ये देख रही है कि आरोपी घर में कैसे घुसा?
सैफ ने क्या कहा?
वही पूरी घटना को लेकर सैफ अली खान का बयान भी आ गया है. एक्टर ने बताया कल रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया. घऱ में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमलावर ने तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया. रात होने की वजह से चेहरा नहीं देख पाए.
हमला के बाद आरोपी कैसे भागा? फिलहाल पुलिस इसका जवाब ढूंढ रही है.
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
इस बीच खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने सैफ के घर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और मामले की गुत्थी सुलझाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News