सैफ अली खान पर हमले के मामले में पकड़ा गया संदिग्ध कौन है, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

Must Read

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर जानलेवा हमले के संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है जिसकी उम्र करीब 31 साल है. पुलिस ने इस शख्स को ट्रेन से ट्रैवेल करते समय पकड़ा.

पुलिस ने कैसे पाई संदिग्ध को पकड़ने में कामयाबी?
दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को 12:24 बजे जुहू पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध शख्स ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी साझा किया गया.

जानें संदिग्ध को पकड़ने की पूरी टाइमलाइन

  • जिस ट्रेन ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैठा हुआ था वो ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी.दुर्ग पोस्ट कमांडर ने तुरंत राजनांदगांव पोस्ट कमांडर को सूचना दी और फोटो- टॉवर लोकेशन भेजी.
  • इसके बाद राजनांदगांव में संदिग्ध का पता नहीं चला.
  • दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया.
  • ट्रेन के आगमन पर, संदिग्ध को सामने के जनरल कंपार्टमेंट नंबर 199317/C में आईपीएफ एस.के. सिन्हा, कॉन्स्टेबल श्रीराम मीणा और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला ने ट्रेस किया.
  • संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की.
  • संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और मुंबई पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कराया गया.
  • मुंबई पुलिस की एक टीम ने आज रात रायपुर पहुंचकर संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया है. वर्तमान में संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में  रखा गया है. यह कार्रवाई मुंबई पुलिस और आरपीएफ के समन्वय के चलते सफल हुई है.

सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर

16 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसे हमलावर ने उनकी नर्स स्टाफ के साथ हाथापाई की. जिसमें उनकी उंगली में चोट आई. इसके बाद चीख सुनकर वहां पहुंचे सैफ अली खान पर भी हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किए, जिसमें सैफ अली खान बुरी तरीके से जख्मी हो गए. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला.

सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने उनकी तबीयत अब ठीक बताई है. डॉक्टर्स के मुताबिक सैफ जल्द डिस्चार्ज हो सकते हैं.

और पढ़ें: सैफ अली खान को खून से लथपथ देख घबरा गईं थीं करीना कपूर, जानें किसे किया था पहला फोन

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -