Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसकर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस दौरान नए-नए खुलासे भी कर रही है. अब पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सैफ पर अटैक करने वाला शरीफुल इस्लाम एक एजेंट की मदद से भारत में दाखिल हुआ था. इसके लिए उसने एजेंट को पैसे भी दिए थे.
10 हजार देकर भारत आया था सैफ का हमलावर
बता दें कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम को जिस एजेंट ने बांग्लादेश से भारत आने में मदद की उसने इसके बदले में आरोपी से 10 हजार रुपये वसूले थे. सूत्रों ने दावा किया है कि 10 हजार रुपये देकर एजेंट की मदद से शरीफुल इस्लाम दावकी नदी के जरिए भारत आया था. इतना ही नही एजेंट ने असम पहुंचने में शरीफुल की मदद की और उसके बाद कोलकाता की बस में भी चढ़ाया था.
एजेंट ने ही सिम कार्ड लेने में की थी मदद
पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि एजेंट ने ही उसे सिम कार्ड लेने में भी मदद की थी. बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचने के बाद वह तीन दिन कोलकाता में रहा उसके बाद मुंबई पहुंचा था.
पुलिस ने क्राइम सीन किया था रिक्रिएट
इन सबके बीच बीते दिन पुलिस ने आरोपी के साथ सैफ के घर पर क्राइन सीन भी रिक्रिएट किया था. इस दौरान आरोपी ने बताया कि गार्ड गेट पर सो रहे थे और वो दीवार फांदकर बिल्डिंग में घुसा था. आरोपी ने बताया कि पूरी बिल्डिंग में सभी के डक्ट बंद थे वहीं सैफ अली खान के घर का बैकडोर खुला था और वो चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुआ था. आरोपी ने ये भी बताया कि उसे नहीं पता था कि ये सैफ अली खान का घर है. सुबह न्यूज देखकर उसे इन सबके बारे में जानकारी मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
सैफ अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
वहीं बीते दिन सैफ अली खान भी अस्पताल से डिस्चार्ड होकर घर लौट आए. एक्टर की चाकू से हुए हमले के बाद रीढ की हड्डी की सर्जरी की गई थी.फिलहाल एक्टर बेहतर हैं लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें एक महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी है. साथ ही जिम करे और शूटिंग करने से भी मना किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News