Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी के तड़के सवेरे मुंबई के बांद्रा में स्थित सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिये ने एक्टर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे. इसमें सैफ को कई चोटें आई थीं और फिर उनकी लीलावती अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई. डॉक्टर्स ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. वहीं मुंबई पुलिस सरगर्मी से सैफ के घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी. फाइनली रविवार को आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. अब पूछताछ के दौरान आरोपी लगातार बड़े खुलासे कर रहा है.
आरोपी ने कई सेलेब्स के घर की रेकी की थी
बता दें कि पुलिस ने रविवार को सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की उम्र 30 साल है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कई बड़े खुलासे कर रही है. एबीपी न्यूज को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओरीपी मोहम्मद ने सैफ के घर में घुसने से पहले बांद्रा इलाके में रहने वाले कई और सेलिब्रिटिज के घर की रेकी थी. उसने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के घर की भी रेकी थी.
क्यों सैफ अली खान का घर चुना?
आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने रिक्शा से बांद्रा घूमते समय सेलिब्रिटिज के घर के बारे में रिक्शा चालक से सारी जानकारी हासिल की थी. आरोपी ने ये भी बताया है कि आखिर उसने सैफ का घर ही क्यों चुना था. पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसने सैफ अली खान का घर इसलिए चुना था क्योंकि उस ब्लिडिंग में घुसना उसे ज्यादा आसान लगा था.
अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत
बता दें कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए 5 दिन हो गए हैं. एक्टर की हालत में अब काफी सुधार है. वहीं अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ को आज शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News