RJ Mahvash Video: आरजे महवश लंबे समय से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट करने की खबरें आ रही हैं. युजवेंद्र के तलाक के बाद से दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. महवश आईपीएल में भी युजवेंद्र को सपोर्ट करने के लिए गई थीं. इसी बीच उन्होंने ब्रेकअप को लेकर एक वीडियो शेयर की है. जिसे लोग चहल से कनेक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं ये वीडियो तो चहल भाई के लिए है.
महवश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं.’ इस वीडियो में महवश बात कर रही हैं कि आज की जनरेशन के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं.
चहल से लोगों ने किया लिंक
वीडियो में महवश कहती हैं- ‘आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं यार. ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ. आधे टाइम हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा नहीं करने देती है, उसने क्या किया है. तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी. मुझ पर भरोसा करो, उसे जाने दो. कहानी का आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो. तुम्हे लगता है सब तुम्हारे हाथ में है, मगर सब तय है. एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे और वो भी. तुम्हारी च्वाइस है अपने साथ ईगो, हर्ट रखना चाहते हो या खुशी, माफी और सुकून.’
महवश ने आखिरी में कहा- ‘उसे कहो, जा तुझे माफ किया, तुझे पानी की कोई ख्वाहिश ही नहीं.’ महवश का ये इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- चहल भाई कह रहा होगा- कितनी ऑसम है यार ये. वहीं दूसरे ने लिखा- चहल भाई के लिए वीडियो था ये. एक ने लिखा- एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News