एक्टर कबीर बेदी ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ ‘खून भरी मांग’ में काम किया था. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें जब इस फिल्म का ऑफर मिला तब उन्हें पता चला कि हीरोईन रेखा होंगी, ऐसे में वो तुरंत मान गए. इस दौरान कबीर ने रेखा के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि रेखा एक प्राइवेट पर्सन हैं और काफी सेंसिटिव भी हैं.
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कबीर बेदी ने कहा- ‘मैं हवाई में मैग्नम पाई नाम की एक सीरीज की शूटिंग कर रहा था, तभी राकेश रोशन का फोन आया. उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में हीरो का रोल ऑफर किया और मैंने पूछा कि उन्होंने मुझे इसके लिए क्यों चुना. तब उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म में हीरो ही विलेन बनता है और कोई और हीरो ऐसा करने को तैयार नहीं था.’
‘वो बेहद सेंसिटिव हैं और आहत होने से डरती हैं’
कबीर बेदी आगे बताते हैं- ‘जैसे ही उन्होंने (राकेश रोशन) मुझे बताया कि रेखा हीरोइन हैं, मैंने हां कर दिया. उस समय, उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी.’ रेखा की पर्सनैलिटी पर बात करते हुए कबीर बेदी ने कहा- ‘वो बहुत ही पर्सनल किस्म की महिला हैं. वो अपनी प्राइवेसी की बहुत सख्ती से हिफाजत करती हैं. वो बेहद सेंसिटिव हैं और मुझे लगता है कि वो आहत होने से डरती हैं. इसलिए वो खुद को बचाकर रखती हैं और मैं इस बात कीइज्जत करता हूं.’
कबीर बेदी ने रेखा को बताया प्राइवेट पर्सन
‘खून भरी मांग’ एक्टर आगे कहते हैं- ‘आज भी जब हम मिलते हैं तो बहुत गर्मजोशी से मिलते हैं. मैं उन्हें गले लगाता हूं, उनका शुक्रिया अदा करता हूं, मुझे वो पसंद हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम साथ बैठकर शामें बिताते हैं और जिंदगी की बातें करते हैं. क्योंकि वो बेहद प्राइवेट इंसान हैं और ये उनका अपना तरीका है जिंदगी जीने का, जिसे आपको सम्मान देना चाहिए. काम के मामले में भी वो बिल्कुल ऐसी ही थीं. सेट पर अच्छे से मिला करती थीं, बातचीत होती थी, लेकिन काम के बाद कोई खास मेल-जोल या सोशल कॉन्टैक्ट नहीं था.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News