Ravi Kishan Wins First Award: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards) का 25वां संस्करण जयपुर में 8 और 9 मार्च को होस्ट किया गया था. इस दौरान किरण राव की ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा जिसने बेस्ट फिल्म के साथ-साथ अलग-अलग कैटेगिरीज में कुल 10 अवॉर्ड जीते. फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर के लिए रवि किशन को अवॉर्ड से नवाजा गया. इसे लेकर अब दिग्गज एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है.
रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर IIFA में करीना कपूर के हाथ से अवॉर्ड लेते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान वे मंच पर स्पीच भी देते हैं और बताते हैं कि ये उनके करियर का पहला अवॉर्ड है. रवि किशन ये भी कहते हैं कि अब वे अपना पॉपुलर डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा’ नहीं कहेंगे.
‘750 फिल्में की लेकिन कभी अवार्ड नहीं मिला’
रवि किशन ने कहा- ‘पहली बार मैं आईफा के मंच पर आया हूं और निशब्द हूं क्योंकि इतनी सारी फिल्में रीजनल से लेकर 750 फिल्में की लेकिन कभी अवार्ड नहीं मिला था मुझे. बहुत लंबी यात्रा है जैसे मैंने पहले भी कहा कि लोग चलकर आते हैं. मैं रेंग कर ऊपर आया हूं. मैं किरण राव मैम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे दिन दिखाया. जब लोगों को लग रहा था और मुझे भी लगा रहा था कि अब शायद मुझे कोई काम नहीं देगा. लेकिन कलाकार तो कलाकार होता है.’
पत्नी को कहा शुक्रिया
रवि किशन ने आगे अपनी पत्नी का भी शुक्रिया अदा किया जो कि इस दौरान उनके सामने ऑडियंस में मौजूद थीं. एक्टर ने कहा- ‘मेरी पत्नी के लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रीति मेरे दुख की साथी हैं. जब मेरे पास कुछ नहीं था उन्होंने हमेशा मुझ पर यकीन किया.’ इसके बाद रवि किशन होस्ट कार्तिक आर्यन और करण जौहर की तरफ देखकर पूछते हैं कि क्या उनकी स्पीच बहुत लंबी हो गई है. उन्होंने कहा- ‘आज बहुत लंबी स्पीच नहीं लग रही है?’ इसपर करण और कार्तिक ने जवाब दिया- ‘बिल्कुल नहीं सर, यहां बजर नहीं है और ना यहां म्यूजिक कोई प्ले करेगा सर. आप दिल से बोलिए जो चाहे.’
‘अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा, अब कहूंगा…’
आखिर में रवि किशन ने कहा- ‘बहुत सारा दर्द है निकलने दो यार बहुत सालों का दर्द है. अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा, अब कहूंगा जिंदगी बम बम बा. हर-हर महादेव. यही सत्य है थैंक्यू आईफा.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News