Raveena Tandon, Bollywood की जानी-मानी talented actress, ने late legendary actor Manoj Kumar को एक special tribute दिया. वह उनके घर पहुंची और उनके लिए खास चीजे लेकर आयी, जैसे शिर्डी की भभूत, महाकाल की रुद्राक्ष की माला और कुछ पवित्र सामग्री. Raveena ने कहा, ‘Manoj Kumar ने हम सबको अपने काम से inspire किया है. वह हमारे लिए पिता जैसे हैं, जिन्होंने अपने देशभक्ति और कला के प्रति समर्पण से हमें प्रेरणा दी.’ उनकी यह श्रद्धांजलि Manoj Kumar के लिए एक दिल से दिया गया प्यार भरा tribute है. Raveena ने यह भी कहा की Manoj Kumar हमेशा Bharat के बेटे रहेंगे. उन्होंने ही मेरे अंदर के talent को बहार निकाला है मैं हमेशा उनके लिए thankful रहूगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News