कभी बनीं गांव की लड़की, तो कभी महारानी, इस एक्ट्रेस ने 10 साल से भी कम समय में तोड़े कई रिकॉर्ड

Must Read

Rashmika Mandanna Filmy Career Journey: रश्मिका मंदना का नाम आज इंडियन सिनेमा की सबसे टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. इन्होंने अपने फिल्मी करियार की शुरुआत साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से किया था.

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चल गई थी, और सिर्फ 19 साल की उम्र में ही रश्मिका को स्टारडम मिल गया था. इसके बाद उन्होंने गीता गोविंदम, चलो, अंजनिपुत्र जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान और भी मजबूत की. 

पुष्पा से बनी पैन इंडिया स्टार

साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज ने रश्मिका को पैन इंडिया स्टार बना दिया. फिल्म में इन्होंने गांव की लड़की श्रीवल्ली का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 350 करोड़ रुपये के आसापास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में इनकी जोड़ी अल्लू अर्जुन के साथ काफी हिट साबित हुई थी.

पुष्पा की सफलता के बाद रश्मिका को बॉलीवुड में भी पहचान मिली. उन्होंने 2022 में गुडबाय फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं. इसके बाद 2023 में इनकी रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल आई थी, जिसमें इनकी परफॉरमेंस ने लोगों को एक बार फिर से उनका फैन बना दिया . यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त साबित हुई थी, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 905 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. 

2024 में पुष्पा 2 आई जिसमें एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर रश्मिका छा गईं. फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये के आसापास की कमाई की. 

सिकंदर और छावा से मचाया धमाल

पुष्पा 2 के बाद, सिकंदर में इनकी जोड़ी सलमान खान के साथ देखी गई. ये इस फिल्म में शाही राज्य की महारानी के किरदार में नजर आई थीं. हालांकि इस फिल्म की कमाई बजट की लागत तक न पहुंच सकी, लेकिन दर्शकों को रश्मिका का अंदाज बेहद पसंद आया.

यह फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से फैंस को जितनी उम्मीद थी, ये उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के आसापास की कमाई की है.

इसके अलावा इनकी फिल्म छावा भी आई थी, जिसमें ये विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं. जिसने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

कभी बनी गांव की लड़की, तो कभी महारानी, 10 साल में बनाए वो रिकॉर्ड, जो कई स्टार जिंदगी भर नहीं बना पाए

कुबेरा

रश्मिका मंदना की हाल ही में 20 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म कुबेरा दर्शकों का दिल जीत रही है. इस फिल्म में रश्मिका के साथ धनुष और नागार्जुन नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने अब तक, कुल 71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं जल्द ही ये फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. 

आने वाले समय में रश्मिका कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसमें साउथ और बॉलीवुड दोनों की ही फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस न केवल अब अपनी खूूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि ये अब शानदार फीमेल एक्टरों की लिस्ट में शामिल हैं. हर किरदार में जान डाल देने वाली उनकी एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों का लकी चार्म बना दिया है. 

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में इनकी फिल्म मैसा का पोस्टर का पहला लुक रिलीज हुआ है. जिसमें रश्मिका का काफी दमदार और खूंखार लुक नजर आ रहा है. फैंस जल्द ही इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे हैं. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -