Rashmika Mandanna Post: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों ‘थामा’ की शूटिंगमें बिजी हैं. उन्होंने फिल्म के सेट से एक पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि निर्देशक आदित्य सरपोतदार जानते हैं कि “सही शब्दों” का इस्तेमाल करके वो एक्ट्रेस को खुश कर सकते हैं.
रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में निर्देशक आदित्य सरपोतदार एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हुए शूटिंग के दौरान स्क्रीन पर देखते हुए नजर आ रहे हैं. रश्मिका ने इस तस्वीर के साथ लिखा- “मेरे निर्देशक… हर बार मुझे रात की शूटिंग करने पर मजबूर करते हैं… आइस बकेट… मेरी ज़िंदगी की कहानी.”
तस्वीर में एक प्लास्टिक की बाल्टी है, जिस पर “आइस बकेट” लिखा हुआ था और रश्मिका ने इसे मज़ाकिया अंदाज में “मेरी ज़िंदगी की कहानी” कहकर, बार-बार रात की शूटिंग को लेकर थोड़ी सी शिकायत की.
पोस्ट को री-शेयर करते हुए, निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने लिखा: “जहां आम लोग रात से डरते हैं, वहीं वैंपायर अपनी शक्ति पाते हैं.” रश्मिका ने इसका जवाब देते हुए लिखा- “स्मार्ट शब्द. बिल्कुल पता है कि ‘थामा’ (वैंपायर) को खुश कैसे किया जाए.”
फिल्म “थामा” एक इतिहासकार की कहानी पर आधारित है, जो प्राचीन ग्रंथों का अध्ययन करता है. स्थानीय वैंपायर किंवदंतियों के बारे में सच्चाइयों का खुलासा करता है. हाल ही में, रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जो चीज़ें’ उन्हें पसंद हैं, इस पर एक मजेदार सीरीज़ भी शुरू की थी.
सिकंदर में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
बता दें कि रश्मिका की आगामी फिल्म “सिकंदर” ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News