गुलाबी पगड़ी और कुर्ता-पायजामा, ‘धुरंधर’ से लीक हुआ रणवीर सिंह का लुक

Must Read

Ranveer Singh Dhurandhar Look Leaked: रणवीर सिंह को दिवाली 2024 पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. हालांकि 2024 में उनके लीड वाली कोई भी फिल्म पर्दे पर नहीं आई. सितंबर 2024 में पिता बनने के बाद एक्टर ने अब अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच ‘धुरंधर’ के सेट से एक्टर का लुक लीक हो गया है. 

‘धुरंधर’ के सेट से रणवीर सिंह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें रणवीर सिंह अलग-अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. कुछ तस्वीरों में एक्टर सूट-बूट के साथ गुलाबी रंग की पगड़ी पहने दिख रहे हैं. ये पहली बार है जब रणवीर स्क्रीन पर पगड़ी पहने दिखाई देंगे. तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं.

लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और हाथ में सिगरेट लिए दिखे रणवीर
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रणवीर सिंह को येलो कलर कलर का कुर्ता पायजामा पहने भी देखा जा सकता है. लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और हाथ में सिगरेट लिए एक्टर किसी का इंतजार करते दिखते हैं और उनका लुक किसी माफिया से कम नहीं लग रहा है. 23 सेकेंड के वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि वे किसी बच्चे को किडनैप करके अपनी गाड़ी में ले जा रहे हैं.

‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘धुरंधर’ को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को आदित्य और लोकेश धर के साथ ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं. रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल निभाएंगे. इसके अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और यामी गौतम भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.   

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -