‘जाट’ के लिए रणदीप हुड्डा ने बदला हुलिया और आवाज, एक्ट्रेस का खूंखार लुक देख कांप जाएगी रूह

Must Read

Randeep Hooda Transformation For Jaat: सनी दओल की ‘जाट’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा  रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा अहम भूमिका में हैं. जाट के लिए रणदीप हुड्डा ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. अपकमिंग फिल्म से उनका खूंखार लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.

जाट’ के लिए रणदीप हुड्डा ने किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन
रणदीप हुडा अपने किरदारों मे जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए वे अपना ट्रांसफॉर्मेंशन करने से भी पीछे नहीं हटते. एक्टर अब अपनी अपकमिंग फिल्म जाट में एक खतरनाक और खूंखार गैंगस्टर रणतुंगा की भूमिका निभाते नजर आएंगें. रणदीप ने अपनी फिल्मोग्राफी के सबसे बुरे और खतरनाक किरदार को पर्दे पर लाने में खुद को पूरी तरह झोंक दिया है.

जाट’ में रणदीप का खरतनाक वर्जन कंपा देगा रूह
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “रणदीप अपनी हर भूमिका के लिए अपने मैथोडिकल अप्रोच के लिए जाने जाते हैं, और जाट भी अलग नहीं हैं, पहले दिन से, वह रणतुंगा को वास्तव में डरावना खलनायक बनाने के लिए कमिटेड थे. उन्होंने किरदार को एक रॉ रूप देने के लिए अपने बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर भी काम किया.

वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके परफॉर्मेंस का कोई भी पहलू फेक न लगे, चाहे वह सरबजीत हो, स्वतंत्र वीर सावरकर हो, या अब जाट हो. रणदीप एक्स्ट्रा एफर्ट करने से कभी नहीं कतराते. उनके फैंस उनके द्वारा निभाए गए किरदारों में पूरी तरह से ढलने की क्षमता के लिए उनकी तारीफ करते हैं, और रणतुंगा के साथ, वे रणदीप का एक ऐसा वर्जन देखने जा रहे हैं जो स्क्रीन ज्यादा डार्कर, खतरनाक और वास्तव में डरावना है.”

 

राणतुंगा की भूमिका को लेकर रणदीप ने क्या कहा था?
इससे पहले, रणदीप ने शेयर था कि हालांकि उन्होंने पहले भी डार्क और मुश्किल किरदारों को निभाया है लेकिन रणतुंगा की भूमिका एक अलग लेवल पर है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी गहरे और परतदार किरदार निभाए हैं, लेकिन रणतुंगा पूरी तरह से दुष्ट है. वह हिंसक है, संयमित है और एक तरह की क्रूरता के साथ काम करता है,जिसे निभाते समय मुझे भी झटका लगा था.”

रणदीप ने फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हमारे निर्देशक, गोपीचंद मालिनेनी इस बारे में बहुत क्लियर थे कि उन्होंने इस किरदार की कल्पना कैसे की, और उन्होंने इस भूमिका के लिए जो कल्पना की थी, मैंने उसे पूरी तरह से अपना लिया.”

जाट’ कब होगी रिलीज?
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित, जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन है, जिसे अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है,.साउंडट्रैक थमन एस द्वारा कंपोज किया गया हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -