Randeep Hooda On Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. फिलहाल रणदीप अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जाट’ में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने लिन लैशराम से शादी की है. हाल ही में रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि उनका परिवार मणिपुर से ताल्लुक रखने वाली लिन के साथ उनकी शादी के खिलाफ था. रणदीप ने इसकी वजह का भी बताई है.
लिन संग रणदीप की शादी के खिलाफ क्यों था परिवार?
दरअसल शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, “इसमें कुछ कॉम्पलिकेशन थे. अन्य लोगों की तरह मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं अपनी जाति में ही शादी करूं. जाटों में यह काफी प्रचलित है. वास्तव में, मैं अपने परिवार में नॉन-जाट से शादी करने वाला पहला पर्सन हूं. इसलिए सभी को इससे परेशानी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या दूर हो गई.”
पहले शादी नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा
इसी इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने यह भी बताया कि शुरुआत में उनकी शादी की कोई प्लानिंग क्यों नहीं थी. उन्होंने कहा, “मैं स्कूल में बहुत उदास रहता था. मैं सोचता था कि मैं इस दुनिया में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं लाना चाहूंगा जो मेरी तरह स्कूली शिक्षा प्राप्त करे. इसलिए मेरा कभी ऐसा इरादा नहीं था, लेकिन किसी तरह, हमारे रास्ते मिले, और मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ. मैं शादी करने में थोड़ा देर कर गया क्योंकि मैं मजाक में कहता हूं कि मेरे पास सरकारी नौकरी नहीं है.”
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में लिन लैशराम से शादी की थी. उनकी शादी इम्फाल में पारंपरिक मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ हुई थी.
रणदीप हुड्डा वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है. जाट में सनी देओल ने लीड रोल प्ले किया है वहीं रणदीप हुड्डा ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया है. जाट ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News